IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 बार चटाई है धूल, दिलचस्‍प होगा आज का मुकाबला

IPL 2021 में आज मुकाबला है कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच होगा. लोगों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.

IPL 2021, Indian Premier League 2021, ipl 2021 news, ipl 2021 today match, ipl 2021 update, watch ipl 2021, ipl 2021 new match

IPL 2021 में आज मुकाबला है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच होगा. लोगों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के बीच IPL की पिच पर ये 20वीं भिड़ंत होगी. लेकिन, इस मुकाबले में कौन जीतेगा या जीत सकता है, ये जानने के लिए दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 19 मुकाबलों के इतिहास को समझना जरूरी है. इधर मैच शुरू होने से पहले धोनी ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्‍होंने कहा है कि मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो रहा है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी
IPL की पिच पर दोनों टीमें 19 बार टकरा चुके हैं, जिसमें पलड़ा KKR का भारी है. KKR ने 12 मुकाबले जीते हैं जबकि SRH को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत हासिल हुई है.

भारतीय सरमजीं पर KKR और SRH 17 IPL मुकाबलों में टकरा चुकी हैं. इन 17 में 7 हैदराबाद ने जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले KKR के नाम रहे हैं. IPL 2020 में दोनों टीमें 2 बार टकराई थी और दोनों ही मौकों पर KKR ने SRH को धूल चटाई थी.

KKR के खिलाफ सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा 616 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं तो सबसे ज्यादा 19 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं. SRH के खिलाफ नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा 181 रन नीतीश राणा ने बनाए हैं तो सबसे ज्यादा 10 विकेट कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने लिए हैं.

धोनी ने दिए संकेत
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल-2021 (IPl-2021) के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद धोनी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह मैचों के शुरुआती समय से खुश नहीं है. उनका मानना है कि शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होने से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है. उनका कहना है कि इससे एक टीम को 30 से 40 मिनट सूखा मैदान मिलता है जिससे अंतर पैदा होता है.

Published - April 11, 2021, 04:53 IST