IPL2021: नहीं देख पा रहे हैं मैच तो टेंशन की कोई बात नहीं, ऐसे देखिए लाइव IPL मैच

IPL 2021: आप घर बैठे बिलकुल फ्री में आईपीएल के मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्‍टेप्स फॉलो करने होंगे.

IPL 2021, watch ipl 2021 free, ipl free, ipl match watch online, watch ipl live matches for free

PTI

PTI

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 शुरू हो चुका है. लेकिन, बहुत से लोग ऐसे हैं जो लाइव मैच नहीं देख पा रहे हैं. अगर आप को भी आईपीएल के लाइव मैच देखने में समस्‍या आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बिलकुल फ्री में आईपीएल के मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्‍टेप फॉलो करने होंगे. आइए हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप फ्री में आईपीएल के सभी मैच देख सकते हैं.

जियो यूजर इस तरह से देख सकते हैं मैच
अगर आप जियो यूजर हैं तो आप इस तरह से फ्री में IPL का मैच (IPL Match Live Free) देख सकते हैं. इसके लिए जियो की सिम होना जरूरी है. अगर आपके पास जियो की सिम है तो आप सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर (Google Play) पर जाएं. अब यहां हॉटस्‍टार (Hotstar) की ऐप को सर्च करें. अब आप हॉटस्‍टार पर आईपीएल के मैच को देख सकते हैं. इसके अलावा आप एक और ऐप से फ्री में मैच देख सकते हैं. इस ऐप का नाम (JIO TV) है. इसे आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको इस पर जाकर Star Cricket के चैनल्स पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद जियो TV आपको Hotstar पर रिडायरेक्ट कर देगा और आप मुफ्त में मैच देख सकेंगे.

इस ऑफर का उठा सकते हैं फायदा
अगर आप जियो यूजर हैं तो आप 401 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं. इस रिचार्ज की खास बात यह है कि जियो अपने यूजर्स को इस रिचार्ज के साथ डिज्नी+हॉस्टार (Disney+Hotstar) का सबस्क्रिप्शन देता है. साथ ही 90GB डाटा, यानी हर रोज 3 जीबी डाटा देगा. इससे आपको डाटा खत्म होने का डर भी नहीं होगा.

अगर आप एयरटेल के यूजर हैं तो आपको 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 3GB डेटा, एक साल का डिज्नी प्लस होटस्टार का सब्सक्रिप्शन और सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है. ग्राहकों को इसमें 30 दिन का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल Xstream प्रीमियम और एयरटेल Wynk म्यूजिक ऐप का फ्री एक्सेस मिलता है.

एयरटेल के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75GB का कुल FUP डेटा मिलता है. इसमें एयरटेल थैंक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और एक साल का डिजनी प्लस होटस्टार वीआईपी का एक्सेस भी शामिल है.

इसी के साथ वोडाफोन आइडिया के आप यूजर हैं तो आपके लिए एक खास प्‍लान है. Vi की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 401 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 3GB डेटा, अतिरिक्त 16GB डेटा मुफ्त और 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए मिलेंगे. साथ में, डिजनी प्लस होटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.

Published - April 11, 2021, 01:54 IST