IPL 2021: चेले पंत ने गुरु धोनी को पहले ही मैच में 7 विकेट से हराया

IPL 2021: के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. लक्ष्य को दिल्ली ने 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

IPL 2021, CSK vs DC, ms dhoni, rishabh pant, ipl match

PTI

PTI

IPL 2021 के दूसरे मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया है. चेन्नई की ओर से मिले 189 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (72) और शिखर धवन (85) के धमाके से चेन्नई की पूरी गेंदबाजी दहल गई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की और टीम की आसान जीत की बुनियाद रखी. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने IPL में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में 3 बार के चैंपियन एमएस धोनी पर जीत हासिल कर ली.

शॉ और धवन रहे मैच के हीरो
इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में दिल्ली के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने जबरदस्त हमला कर डाला. दोनों ने अंधाधुंध बैटिंग की और चेन्नई के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की. शॉ ने सिर्फ 38 गेंदों में 72 रन ठोके, जबकि धवन ने 54 गेंदों में 85 रन कूट डाले. दोनों की इस बैटिंग की मदद से दिल्ली ने 8 गेंद रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया.

CSK की शुरुआत रही खराब
पिछले सीजन में बाहर सुरेश रैना ने CSK के लिए अपनी जोरदार वापसी की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की शुरुआत खराब रही, लेकिन रैना ने सिर्फ 36 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. आखिर में सैम करन ने ताबड़तोड़ 34 रन ठोके और CSK ने 188/7 का स्कोर खड़ा किया. धोनी खाता खोले बिना आउट हुए.

जीत के लिए 200 रन का स्‍कोर बनाना जरूरी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच खेलने के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने कहा कि इस मैदान पर गिरने वाली ओस को देखते हुए जीत के लिए हर मैच में 200 रन का स्कोर बनाना जरूरी होगा. कहा कि ओस पर काफी कुछ निर्भर करता था और मैच की शुरुआत से ही ये चीज हमारे दिमाग में थी और उसी वजह से हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे. बल्लेबाजों ने 188 रन तक पहुंचकर अच्छा काम किया क्योंकि अगले 50 मिनट में ओस गिरने से पहले पिच धीमी थी. कप्तान ने कहा, “जब पिच काफी धीमी होती है और गेंद रुककर आती ही तो मैच में विपक्षी टीम के पास आधे घंटे का अतिरिक्त समय होता है.

Published - April 11, 2021, 10:48 IST