उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए
IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिसशिप के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने मथुरा, पानीपत, हल्दिया, बरौनी और अन्य जगहों पर स्थित रिफाइनरी में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रेड अप्रेंटिस (अटेंडेंट ऑपरेटर, फिटर, बॉयलर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर-फ्रेशर और स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) और टेक्निशियन अप्रेंटिस (केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन) में कुल 1900 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने से 24 महीने तक होती है. योग्य उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवारों को 12 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि: 22 अक्टूबर 2021
अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर, 2021
लिखित परीक्षा की तारीख: 21 नवंबर 2021
लिखित परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि: 4 दिसंबर, 2021
दस्तावेज सत्यापन की संभावित तिथि: 13 से 20 दिसंबर, 2021
IOCL में अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 को शुरू कर दी गई है. इसकी आखिरी तारीख 12 नवंबर, 2021 हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 31 अक्टूबर, 2021 को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.
हालांकि, SC, ST, PWBD, OBC के लिए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. यह भर्ती प्रक्रिया 1968 पदों को भरने के लिए की जा रही है.
कुल पद- 1968
पदों का विवरण
अटेंडेंट ऑपरेटर: 488
फिटर: 205
केमिकल: 362
मैकेनिकल: 80
मैकेनिकल: 236
इंस्ट्रूमेंटेशन: 117
सचिवीय सहायक: 69
अकाउंटेंट: 32
डेटा एंट्री ऑपरेटर: 53
डेटा एंट्री ऑपरेटर, स्किल सर्टिफिकेट होल्डर्स: 41
पदों के आधार पर अलग योग्यताएं
ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर): फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री में 3 साल का BSc किया हो.
ट्रेड अप्रेंटिस (फिटर): 10वीं पास होने के बाद दो साल का ITI फिटर कोर्स किया हो.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (केमिकल): केमिकल इंजीनियरिंग या रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल): मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इंस्ट्रूमेंटेशन): इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा.
ट्रेड अप्रेंटिस (सेक्रेटेरियल असिस्टेंट): 3 साल का BA या B.Com या BSc कोर्स किया हो.
ट्रेड अप्रेंटिस (अकाउंटेंट): कॉमर्स से फुल टाइम बैचलर डिग्री कोर्स किया हो.
ट्रेड अप्रेंटिस (डाटा एंट्री ऑपरेटर) फ्रेशर: कम से कम 12वीं कक्षा पास हो
ट्रेड अप्रेंटिस (डाटा एंट्री ऑपरेटर) स्किल सर्टिफिकेट: 12वीं पास हो और डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर स्किल सर्टिफिकेट हो.
ऐसे करें अप्लाई
आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 22 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. आपके पास अप्लाई करने के लिए 12 नवंबर 2021 तक का समय है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉग-इन करें.