नए IT पोर्टल की दिक्कतें दूर करने के लिए इंफोसिस को मिला 15 सितंबर तक का वक्त

वित्त मंत्री ने इंफोसिस से इस बारे में एक स्पष्टीकरण मांगा है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह 15 सितंबर 2021 तक इन दिक्कतों को दूर करे.

ITR, ITR filing deadline, ITR for 2020-21, income tax return, finance ministry, CBDT, ITR filing deadline extended: big relief to taxpayers, govt extends ITR filing last date, this is the new date

इससे पहले ITR फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 किया गया था.

इससे पहले ITR फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 किया गया था.

नए आईटी पोर्टल में मौजूद गड़बड़ियों को कैसे दूर किया जाए इस मसले पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख के साथ मुलाकात की. वित्त मंत्री ने नए e-filing पोर्टल में आ रहीं दिक्कतों के बारे में सलिल पारेख को सरकार और टैक्सपेयर्स की गहरी चिंता और निराशा से अवगत कराया.

उन्होंने इंफोसिस से इस बारे में एक स्पष्टीकरण मांगा है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह 15 सितंबर 2021 तक इन दिक्कतों को दूर करे.

गौरतलब है कि नए आईटी पोर्टल में इसके लॉन्च होने के वक्त से ही कई गड़बड़ियां आ रही हैं. नए आईटी पोर्टल को इंफोसिस ने बनाया है. एक दिन पहले ही वित्त मंत्री ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ को इन दिक्कतों को लेकर सम्मन भेजा था.

इनकम टैक्स इंडिया ने एक ट्वीट करके कहा है कि पारेख ने बताया है कि वे और उनकी टीम लगातार पोर्टल के बेहतर और सुविधाजनक तरीके से काम करने के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने वित्तत मंत्री को भरोसा दिलाया है कि इंफोसिस पूरी तेजी से दिक्कतों से मुक्त पोर्टल के लिए काम कर रही है.

7 जून, 2021 को लॉन्च होने के बाद से ही नए आयकर पोर्टल पर करदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in के लॉन्च के बाद से ही करदाता इसमें गड़बड़ियों की शिकायत करने लगे थे. यह पोर्टल इंफोसिस द्वारा विकसित किया गया है. कंपनी इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस नए पोर्टल की गड़बड़ियों को पूरी तरह ठीक करने में नाकाम रही है.

Published - August 23, 2021, 07:52 IST