नए आईटी पोर्टल में मौजूद गड़बड़ियों को कैसे दूर किया जाए इस मसले पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख के साथ मुलाकात की. वित्त मंत्री ने नए e-filing पोर्टल में आ रहीं दिक्कतों के बारे में सलिल पारेख को सरकार और टैक्सपेयर्स की गहरी चिंता और निराशा से अवगत कराया.
उन्होंने इंफोसिस से इस बारे में एक स्पष्टीकरण मांगा है और कंपनी को निर्देश दिया है कि वह 15 सितंबर 2021 तक इन दिक्कतों को दूर करे.
Hon’ble FM met Mr Salil Parekh MD&CEO @Infosys today & conveyed the deep disappointment & concerns of the Govt &taxpayers about continuing glitches in the new e-filing portal of ITDeptt. While seeking explanation from Infosys,FM demanded that the issues be fixed by 15th Sep,2021. pic.twitter.com/GWe5D9HxCs
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 23, 2021
गौरतलब है कि नए आईटी पोर्टल में इसके लॉन्च होने के वक्त से ही कई गड़बड़ियां आ रही हैं. नए आईटी पोर्टल को इंफोसिस ने बनाया है. एक दिन पहले ही वित्त मंत्री ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ को इन दिक्कतों को लेकर सम्मन भेजा था.
इनकम टैक्स इंडिया ने एक ट्वीट करके कहा है कि पारेख ने बताया है कि वे और उनकी टीम लगातार पोर्टल के बेहतर और सुविधाजनक तरीके से काम करने के लिए लगे हुए हैं. उन्होंने वित्तत मंत्री को भरोसा दिलाया है कि इंफोसिस पूरी तेजी से दिक्कतों से मुक्त पोर्टल के लिए काम कर रही है.
Mr. Parekh explained that he & his team were doing everything to ensure smooth functioning of the portal. He assured hon’ble FM that @Infosys is working expeditiously to ensure a glitch-free experience to taxpayers on the portal.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) August 23, 2021
7 जून, 2021 को लॉन्च होने के बाद से ही नए आयकर पोर्टल पर करदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नए आयकर पोर्टल www.incometax.gov.in के लॉन्च के बाद से ही करदाता इसमें गड़बड़ियों की शिकायत करने लगे थे. यह पोर्टल इंफोसिस द्वारा विकसित किया गया है. कंपनी इतने दिन बीत जाने के बाद भी इस नए पोर्टल की गड़बड़ियों को पूरी तरह ठीक करने में नाकाम रही है.