पिछली दो तिमाहियों से टालने के बाद इंफोसिस कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने जा रही है. इंफोसिस 1 नवंबर से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करेगी. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी शाजी मैथ्यू ने एक टाउन हॉल में इसकी जानकारी दी है. आमतौर कंपनी अप्रैल-जुलाई के बीच सैलरी हाइक करती है.
आईटी कंपनी आमतौर पर अप्रैल के महीने में वरिष्ठ प्रबंधन से नीचे के अपने सभी कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि करती है. बाकी कर्मचारियों को यह जुलाई में मिलता है. इस साल, कंपनी ने IT सेक्टर में चल रही चुनौतियों का सामना करने के लिए वार्षिक बढ़ोतरी को टाल दिया था.
इन्वेस्टर कॉल पोस्ट अर्निंग में, मुख्य वित्तीय अधिकारी नीलांजन रॉय ने कहा कि कंपनी में अक्षमताओं का मुकाबला करने के लिए वेतन वृद्धि को टाल दिया गया था. उन्होंने बताया कि ऐसे कदमों से कंपनी के मार्जिन में 50 आधार अंकों का सुधार हुआ है.
कंपनी के अंतिम तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस को 38,994 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी ने 2.3 फीसद की ग्रोथ रेट हासिल की है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,274 करोड़ रुपए और ऑपरेटिंग मार्जिन 21.2 फीसद रहा है.