खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17% पर पहुंची

Inflation Rate: फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गई है. यह दूसरा महीना है जबकि थोक महंगाई दर (WPI) में तेजी दर्ज की गई है.

Inflation Rate, indian market, inflation, wholesale inflation, fuel prices rose

फरवरी में थोक महंगाई दर (Inflation Rate) बढ़कर 4.17 फीसदी पर पहुंच गई हैयह लगातार दूसरा महीना है जबकि थोक महंगाई दर (WPI) में तेजी दर्ज की गई है.

खानेपीने की चीजोंईंधन और पावर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते थोक महंगाई दर (Inflation Rate) में इजाफा हुआ है.

इस साल जनवरी में WPI महंगाई 2.03 फीसदी थी और पिछले साल फरवरी में यह 2.26 फीसदी पर थी.

कीमतों में कई महीनों तक नरमी के बाद फरवरी में खाने-पीने की चीजों के दाम 1.36 फीसदी चढ़ गए. जनवरी में इनकी महंगाई दर (Inflation Rate) नेगेटिव 2.80 फीसदी थी.

फरवरी में दालों की महंगाई 10.25 फीसदी रही, जबकि फलों की कीमतों में 9.48 फीसदी की तेजी रही. फ्यूल और पावर में महंगाई की दर 0.58 फीसदी थी.

पिछले महीने आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. पिछली लगातार चार बैठकों से आरबीआई ब्याज दरों को स्थिर रखे है.

थोक महंगाई के साथ ही खुदरा महंगाई की दर में भी तेजी रही है.

फरवरी में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर फरवरी में 5.03 फीसदी पर रही है.

वहीं, आर्थिक गतिविधियों का सूचकांक IIP (इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल ऑउटपुट) जनवरी में सिकुड़ा है. जनवरी में IIP माइनस 1.6 फीसदी पर रही है. मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटेस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

जनवरी के 4.06 फीसदी के मुकाबले फरवरी 2021 में खुदरा महंगाई (CPI) 5.03 फीसदी रही है. वहीं खाने-पीने के सामान में दोगुना महंगाई दर्ज की गई है. खाद्य महंगाई जनवरी के 1.96 फीसदी से बढ़कर फरवरी में 3.87 पर आई है.

जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग में सबसे ज्यादा दबाव आया है. जनवरी में मैन्युफैक्चरिंग माइनस 3.7 फीसदी पर आई है जबकि साल 2020 की जनवरी में ये 4.4 फीसदी की दर से बढ़ी थी. अप्रैल से जनवरी 2021 के बीच में मैन्युफैक्चरिंग में 10.4 फीसदी की कमी आई है.

वहीं माइनिंग भी जनवरी में 2 फीसदी की दर से सिकुड़ी है जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 1.8 फीसदी की दर से बढ़ी थी. वहीं इस वित्त वर्ष में माइनिंग अब तक 13.6 फीसदी की गिरावट आई है.

Published - March 15, 2021, 04:12 IST