आटे-चीनी की महंगाई ने बढ़ाई चिंता

. इस साल चीनी उत्पादन में 8 फीसद की गिरावट का अनुमान है.

आटे-चीनी की महंगाई ने बढ़ाई चिंता

गेहूं की महंगाई फिर से सरकार की टेंशन बढ़ा सकती है. मई में अबतक गेहूं का भाव 4-5% बढ़ गया है. अप्रैल अंत में दिल्ली में गेहूं का भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे था. अब भाव 2400 रुपए के ऊपर पहुंच गया है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में दिल्ली में गेहूं का भाव 2412 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. गेहूं का भाव बढ़ने की वजह आटा, मैदा, सूजी के महंगा होने की आशंका बढ़ गई है. और साथ में ब्रेड तथा बिस्कुट के दाम बढ़ने की आशंका भी है. गेहूं की कीमतों में यह बढ़ोतरी ऐसे समय पर हुई है. जब सरकार ने किसानों से समर्थन मूल्य पर 260 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीद लिया है.

महंगाई की यह चिंता सिर्फ गेहूं के साथ नहीं है. बल्कि चीनी और सब्जियों की महंगाई बढ़ने की आशंका भी है. इस साल चीनी उत्पादन में 8 फीसद की गिरावट का अनुमान है. जिस वजह से भाव बढ़ने की आशंका है. हाल के दिनों में कुछ सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं. सब्जियों की यह महंगाई रिटेल इंफ्लेशन को फिर से बड़ा सकती है.

कैसे रुकेगा फ्रॉड

WhatsApp पर फाइनेंशियल फ्रॉड और स्‍पैम कॉल्‍स को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने व्‍हाट्सऐप को एक सुझाव दिया है. इसमें कहा गया है कि केवल सिम कार्ड वाले मोबाइल फोन पर ही WhatsApp चलना चाहिए. अभी फर्स्‍टटाइम यूजर केवल वेरीफ‍िकेशन के बाद ही व्‍हाट्सऐप का इस्‍तेमाल कर सकता है. वेरीफ‍िकेशन के बाद यूजर बिना सिम कार्ड वाले फोन को वाईफाई से कनेक्‍ट कर व्‍हाट्सऐप का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Published - May 20, 2023, 08:39 IST