कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आया Indigo, उठाए ये कदम

Indigo: इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि वह गुरुग्राम में कोलंबिया एशिया अस्पताल के सहयोग से 13-बेड वाला एक COVID देखभाल केंद्र स्थापित कर रहा है.

India largest airline, IndiGo, Environment Social Governance Report, ESG report, sustainable aviation, Rs 3,000 crore, Qualified Institutional Placement, QIP, SAF, MOU,

यह रिपोर्ट पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा और पोषण को बेहतर बनाने का एक प्रयास है.

यह रिपोर्ट पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा और पोषण को बेहतर बनाने का एक प्रयास है.

कोरोना काल में अपने कर्मचारियों की मदद करने के लिए अब Indigo आगे आया है. नो-फ्रिल्स कैरियर इंडिगो (Indigo) ने गुरुवार को कहा कि वह गुरुग्राम में कोलंबिया एशिया अस्पताल के सहयोग से 13-बेड वाला एक COVID देखभाल केंद्र स्थापित कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, यह उन कोरोन वायरस से जूझ रहे कर्मचारियों के लिए होगा जिन्हें संबंधित चिकित्सा सुविधाओं के साथ ऑक्सीजन बेड की जरूरत हो सकती होगी.

कंपनी ने कहा कि यह सुविधा इंडिगो (Indigo) द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की मदद को किए जा रहे प्रयासों का एक हिस्‍सा हैं. इसका उपयोग कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों दोनों द्वारा किया जा सकता है.

टीकाकरण अभियान शुरू किया

एयरलाइन (Indigo) ने कहा कि उसने पहले ही अपने नेटवर्क के 40 स्टेशनों और गुरुग्राम में अपने समर्थन केंद्र पर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और इस महीने के अंत में कुछ अतिरिक्त स्टेशनों के लिए योजना बनाई गई है. लेकिन यह वैक्सीन की आपूर्ति पर निर्भर है और सरकारी और निजी अस्पतालों द्वारा इन्हें कितनी जल्दी उपलब्ध कराया जाएगा.

एयरलाइन ने कहा कि उसने पिछले दो हफ्तों में एक केंद्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है, जो आगे की रणनीति तय करेगी. इसके अलावा, इंडिगो ने सुविधा के लिए होटलों के साथ भी भागीदारी की है, जिसका उद्देश्य उन कर्मचारियों में से किसी को एक सुरक्षित और स्वच्छ स्थान प्रदान करना है जो हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव हैं और अपने गृहनगर से दूर रह रहे हैं या अपने सुरक्षा के लिए अपने परिवार के सदस्‍यों से दूरी बनाना चाहते हैं.

इंडिगो में सीनियर वीपी और Human Resources हेड राज राघवन के मुताबिक, “हम उम्मीद करते हैं कि ये सभी उपाय इन चुनौतीपूर्ण समय में कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्‍यों की मदद करेंगे. यह वास्तव में हमारे लिए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का समय है, जिन्होंने इस मौजूदा परिदृश्य में अनुकरणीय धैर्य और सहानुभूति का प्रदर्शन किया है.”

24X7 हेल्पलाइन शुरू की

इसके अलावा, इंडिगो ने इन पहल के तहत ट्रूवर्थ हेल्थ टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी में “द वेलनेस कॉर्नर” मोबाइल एप्लिकेशन और डॉक्टर परामर्श के लिए 24X7 हेल्पलाइन की शुरुआत भी की है.

Published - May 13, 2021, 05:14 IST