शॉर्ट वीडियो बनाकर कमाई करने का मौका देगा स्वदेशी जय भीम ऐप, दुबई में टीजर हुआ लॉन्च

स्वदेशी जय भीम ऐप का बीटा वर्जन अगले एक हफ्ते में काम करना शुरू कर देगा. वहीं दिसंबर के आखिर तक इसे वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च कर दिया जाएगा.

Indigenous Jai Bhim app will give a chance to earn by making shot videos, teaser launched in Dubai

Pixabay - शॉर्ट वीडियो पसंद करने वालों के स्वदेशी कंपनी ने जय भीम नाम से ऐप लॉन्च किया है.

Pixabay - शॉर्ट वीडियो पसंद करने वालों के स्वदेशी कंपनी ने जय भीम नाम से ऐप लॉन्च किया है.

भारत में टिक टॉक पसंद करने वालों को उस समय झटका लगा जब उसे देश में बैन कर दिया गया. हालांकि शॉर्ट वीडियो पसंद करने वालों के लिए स्वदेशी कंपनी ने जय भीम नाम से ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप मनोरंजन करने के साथ ही कमाई करने का मौका भी युवाओं को उपलब्ध कराएगा. इस ऐप को दुबई में हुए मिड डे इंटरनेशनल अवॉर्ड के दौरान गिरीश वानखेड़े ने लॉन्च किया. इस शॉट वीडियो ऐप को लोगों के बीच खासा पसंद किया गया. इस कार्यक्रम में कई नामी हस्तियों ने शिरकत की.

छोटे कस्बों के युवा दिखा सकेंगे अपना हुनर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक्सपर्ट और ऐप के CEO गिरीश वानखेड़े ने बताया कि हमारे देश में टैलेंट की भरमार है लेकिन छोटे शहरों और कस्बों के युवाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह शॉर्ट वीडियो ऐप तैयार किया गया है. जो युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा. इस ऐप के जरिए युवा कमाई भी कर सकेंगे. वहीं जय भीम ऐप युवाओं के साथ ही अन्य उम्र के लोगों को एक्टिंग और एंटरटेनमेंट की फील्ड में करियर बनाने में मदद भी करेगा.

शॉर्ट वीडियो ऐप्स के लिए देश में काफी संभावनाएं

भारत में इस समय कई स्वदेशी शॉर्ट वीडियो ऐप काम कर रहे हैं, जिसमें मोज, जोश, टकाटक और चिंगारी आदि शामिल है इसके बावजूद भी देश में शॉर्ट वीडियो ऐप्स के लिए अभी काफी संभावनाएं हैं. ये ऐप बी और सी श्रेणी के कस्बों के युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इन ऐप के जरिए गांव और कस्बों के युवा अपनी पहचान बना रहे हैं. जय भीम ऐप इसी दिशा में एक और कदम है. ऐप के CEO का कहना है कि इस ऐप में वो सारी खूबियां है जो एक इंटरनेशनल ऐप में होती है.ऐप में क्रिएटिविटी और उद्यमिता का खास ध्यान रखा गया है.

दिसंबर के आखिर तक काम करने लगेगा ऐप

इस स्वदेशी जय भीम ऐप का बीटा वर्जन अगले एक हफ्ते में काम करने लगेगा. वहीं दिसंबर के आखिर तक इसे वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च कर दिया जाएगा. भारतीय संस्कृति और समानता को बढ़ावा देते हुए इस ऐप का मकसद लोगों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है और नई पीढ़ी की रचनात्मक ऊर्जा को एक मंच पर लाना है.

Published - October 12, 2021, 02:28 IST