फेस्टिवल सीजन की दस्तक, जुलाई में कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई के महीने में अपनी बिक्री में 50 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है.

festive season, auto companies, wholesale market, Hero MotoCorp, Maruti, Hyundai, Tata Motors, Toyota, Covid, third wave, Maruti Suzuki,

कोविड और संभावित तीसरी लहर पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है फिर भी ये कंपनियां बिक्री को लेकर काफी आशावादी बनी हुई हैं. Pixabay

कोविड और संभावित तीसरी लहर पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है फिर भी ये कंपनियां बिक्री को लेकर काफी आशावादी बनी हुई हैं. Pixabay

फेस्टिवल सीजन के आते ही लोगों की दिलचस्पी गाड़ी (Car) खरीदने में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के बाद जुलाई के महीने में कारों की बिक्री में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. फेस्टिवल सीजन के करीब आते ही ऑटो कंपनियों ने डीलरशिप पर स्टॉक करना शुरू कर दिया और जुलाई में थोक संख्या में अच्छी वृद्धि दर्ज की. कोरोना महामारी के बाद अब ऑटो सेक्टर के अच्छे दिन आते हुए दिख रहे हैं. सुस्त पड़ चुकी इस सेक्टर की रफ्तार में अब धीरे धीरे तेजी आने लगी है. भारत की सबसे बड़ी कार (Car) कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई के महीने में अपनी बिक्री में 50 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है.

कंपनियों को शानदार बिजनेस की है उम्मीद

कार निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के अलावा, अन्य सभी वाहन निर्माताओं ने जुलाई में कारों की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है. मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी कंपनियों का मानना है कि आने वाले महीनों में कारों की बिक्री में और ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है. हालांकि कोविड और संभावित तीसरी लहर पर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है फिर भी ये कंपनियां बिक्री को लेकर काफी आशावादी बनी हुई हैं.

इंडिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल भी औसत व्यापार किया था. मारुति ने पिछले साल इसी महीने में लगभग 98,000 इकाइयों की तुलना में 1.3 लाख यूनिट की डीलरशिप पर डिलीवरी में 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी.

एमजी मोटर इंडिया की इस साल जुलाई में खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों की रही. पिछले साल इसी महीने में एमजी मोटर ने 2,105 वाहनों की बिक्री की थी. स्कोडा ऑटो की बिक्री जुलाई में तीन गुना बढ़कर 3,080 यूनिट्स हो गई है. एक साल पहले इसी महीने में स्कोडा ने नौ सौ से ज्यादा वाहन बेचे थे.

कंपनियों के पास बैकलॉग पूरा करने का चैलेंज

कंपनी के पास बुकिंग का एक बड़ा बैकलॉग है, जो डेढ़ लाख कारों का है. मारुति सुजुकी अब डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन में तेजी ला रही है. कोविड के चलते जिस प्रकार के हालत बन गए थे उसमें प्रोडक्शन लगभग ठप हो गया था. अब हालात सुधरने के बाद जब अचानक से मांग बढ़ी है तो सभी कंपनियों ने उत्पादन के कामों में तेजी ला दी है.

जबकि कोरोनोवायरस की दूसरी लहर के कारण पिछले कुछ महीनों के दौरान जीवन और आजीविका पर बड़ा प्रभाव पड़ा है इसके बावजूद ऑटो कंपनियां मांग में तेजी से बदलाव की उम्मीद कर रही हैं.

Published - August 2, 2021, 04:37 IST