Indian Railway ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई ट्रेनें शुरू की हैं. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. रेलवे ने 1 जुलाई से कई ट्रेनें बहाल कर दी हैं. इनमें से कई ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है. इसमें कई ऐसी ट्रेनें शामिल हैं जो सप्ताह 3 से 4 बार चलाया जा रहा है.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे की 50 ट्रेनों को फिर से चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों में अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां शामिल हैं. इन ट्रेनों के संचालन से प्रतापगढ़, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, बरेली, कानपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, सहारनपुर, रोहतक, गाजियाबाद, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट, अम्बाला रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा होने वाला है.
उत्तर रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्रेनों की बहाली की जानकारी दी गई है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अलग अलग रूट पर 50 ट्रेनें शुरू होने जा रही है. इनमें कई ट्रेन आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो गई हैं, जबकि कई ट्रेनों की शुरुआत 2 जुलाई और 3 जुलाई से होने वाली है. इन ट्रेनों में अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां का संचालन होगा, जिससे हर रोज रूट पर जाने वाले डेली यात्रियों को फायदा होने वाला है.
हाल ही में विशाखापट्टनम रूट की कई ट्रेनें शुरू की गई हैं और ये ट्रेन भी इस हफ्ते से ही शुरू हो जाएंगी. वहीं, पश्चिम रेलवे की ओर से आने वाले दिनों में 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की यात्राएं बहाल होने जा रही हैं. वैसे इन ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति होगी. यात्री स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट के बारे में जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.
जून महीने में भारतीय रेलवे ने 660 अतिरिक्त ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. सेंट्रल रेलवे में 26, ईस्टर्न सेंट्रेल रेलवे में 18, ईस्टर्न रेलवे में 68, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 16, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जोन में 38, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन में 28, नॉर्थ रेलवे में 158, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 34, साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में 84, साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे जोन में 16, साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में 60, सेंट्रल जोन में 70, वेस्टर्न सेंट्रल जोन में 28, वेस्टर्न रेलवे जोन में 16 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी.