रेलवे ने शुरू कीं 14 स्‍पेशल ट्रेनें, बुकिंग के बाद ही कर सकेंगे सफर

Indian Railways: वेस्‍टर्न रेलवे ने14 समर स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इससे यूपी और असम के यात्रियों को राहत मिलेगी.

Indian Railways, irctc, bihar, railway, train, delhi to bihar,

PTI

PTI

Indian Railways: वेस्‍टर्न रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए 14 समर स्‍पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इससे यूपी और असम के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इन ट्रेनों को 12 अप्रैल से चलाया जाएगा. जहां वेस्टर्न रेलवे (Railway) ने समय स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, वहीं सेंट्रल रेलवे (Railway) पुणे से बिहार के भागलपुर और दानापुर के बीच एक्स्ट्रा स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. हालांकि इन ट्रेनों में सफर के लिए पहले बुकिंग करानी होगी. कोरोना के समय में टिकट के लिए भीड़ न लगे इसीलिए इस तरह की व्यवस्था की गई है. ऐसे में बिना बुकिंग कराए इन ट्रेनों में सफर नहीं किया जा सकेगा.

बांद्रा टर्मिनस से चलेगी वीकली स्‍पेशल ट्रेन
09067 नंबर ट्रेन बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार को बाद्रा टर्मिनस से चलेगी. ये ट्रेन 18,25 अप्रैल को चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा कि भीड़ को कम करने के लिए मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं. पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर, आलोक कंसल के मुताबिक फिलहाल वेस्टर्न रेलवे गुजरात और महाराष्ट्र से 266 लंबी दूरी की ट्रेनें चला रहा है. कोरोना से पहले 310 किमी दूरी की ट्रेनें चला रहा था.

जून तक चलेंगी 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
जनवरी 2021 के 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें त्योहार के मौके पर शुरू की गई थी, जून तक इन्हें और बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, 14 समर स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग जगहों के लिए चलाई गई हैं. खासकर बिहार के पटना और भागलपुर के लिए यूपी के गोरखपुर और गाजीपुर, असम के गुवाहाटी के लिए चलाई जा जा रही हैं.

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन (Railway Notification) के मुताबिक समर स्पेशल -01427 ट्रेन 12, 16 और 20 अप्रैल को चलाई जाएगी. वहीं समर स्पेशल ट्रेन भागलपुर से 13,17 और 21 अप्रैल को पुणे से चलाई जाएगी. वेस्टर्न रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनें मुंबई और पुणे से यूपी के लखनऊ और गोरखपुर के लिए शुरू की हैं.

Published - April 12, 2021, 01:10 IST