कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते रेलवे ने प्‍लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगाई रोक

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है.

Indian Railways, irctc, bihar, railway, train, delhi to bihar,

PTI

PTI

Indian Railways: रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है और स्टेशनों में केवल एकल प्रवेश द्वार से ‘कन्फर्म टिकट’ वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. स्टेशनों में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशनों पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है तथा संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी कराई जा रही है.

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेन
09067 नंबर ट्रेन बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली स्पेशल ट्रेन हर रविवार को बाद्रा टर्मिनस से चलेगी. ये ट्रेन 18,25 अप्रैल को चलाई जाएगी. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने एक बयान जारी कर कहा कि भीड़ को कम करने के लिए मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं. पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर, आलोक कंसल के मुताबिक फिलहाल वेस्टर्न रेलवे गुजरात और महाराष्ट्र से 266 लंबी दूरी की ट्रेनें चला रहा है. कोरोना से पहले 310 किमी दूरी की ट्रेनें चला रहा था.

कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता
देश में कोरोना के दूसरी लहर ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. जिसे देखते हुए सरकार ने कई शहरों में एहतियातन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. बेहद संवेदनशील इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन तो कुछ जगह पर वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से ये महत्‍वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. इसे लेकर ही रेलवे ने भी कमर कस ली है. बता दें कि देश में महाराष्ट्र एक ऐसा राज्‍य हैं जहां के कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए ही रेलवे स्‍टेशनों पर भीड़ पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला किया गया है.

Published - April 15, 2021, 10:56 IST