Indian Railways: अब अपने कंसाइनमेंट की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते हैं लोग

Indian Railways: इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कारोबारियों को बेहतर सर्विस देने के लिए फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल शुरू किया है.

Indian Railways, railway, train, travel in train, railway

Indian Railways: अब लोग अपने कंसाइनमेंट की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते हैं. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कारोबारियों को बेहतर सर्विस देने के लिए फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल शुरू किया है. इस पर जाकर ग्राहक अपने कंसाइनमेंट की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकते है. साथ ही, फ्रेट केलकुलेटर की सुविधा जैसे विभिन्न सेवाएं सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी. आपको बता दें कि सरकार मालढुलाई से आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है. दिसंबर 2020 में रेलवे ने 11788.11 करोड़ रुपये की कमाई की है. दिसंबर 2019 में रेलवे ने माल लोडिंग से 11030.37 करोड़ रुपये की आमदनी अर्जित की. यानी पिछले साल के मुकाबले दिसंबर 2020 में रेलवे ने 757.74 करोड़ रुपए अधिक की कमाई की है.

एक ही जगह मिलेंगी सभी सुविधाएं
https://www.fois.indianrail.gov.in/RailSAHAY/index.jsp फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल की शुरुआत की है. सरकार का मकसद इसके पीछे आसान और सुरक्षित मालढुलाई करना है. पोर्टल पर एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलेंगी.

आधुनिक तकनीक का किया जा रहा इस्‍तेमाल
मालढुलाई में अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में कंपनियों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही, देश में ईज ऑफ डूइंड बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, इससे ये प्रोसेस और पारदर्शी होगा.

नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आसान होगा. ग्राहकों के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े गए है. कमोडिटी इन्फोर्मेशन के लिए अलग से पेज बनाया गया है. प्रोफेशनल्स अब कारोबारियों की मदद करेंगे.

रेलवे ने तीन फीसदी अधिक राजस्‍व हासिल किया
रेलवे की माल ढुलाई सेवा ने वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा तीन फीसदी अधिक राजस्व हासिल किया है. रेलवे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. रेलवे के अनुसार मार्च महीने में लोडिंग में पिछले साल मार्च की अपेक्षा 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. वित्त वर्ष 2019-2020 के मार्च महीने में लोडिंग 98.76 मीट्रिक टन थी जो मौजूदा वित्त वर्ष के मार्च महीने में 122.19 मीट्रिक टन हो गयी.

इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के अंत तक सामान की लोडिंग 1,224.45 मीट्रिक टन जबकि पिछले वित्त वर्ष में 1,205.04 मीट्रिक टन थी. इसी प्रकार रेलवे ने 2020-21 के मार्च में 12,137.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है जो पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी अधिक है.

मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे ने 1,16,634.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया जबकि पिछले वित्त वर्ष में रेलवे को कुल 1,13,477.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

Published - April 1, 2021, 10:25 IST