Indian Railways चलाने जा रहा 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लिस्‍ट देखकर फटाफट बुक कर लें टिकट

Indian Railways: यात्री स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट के बारे में जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.

Indian Railways, Shramik, Shramik special trains, irctc, train, railways tweet

रेलवे नई दिल्‍ली-गया, हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी

रेलवे नई दिल्‍ली-गया, हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करेगी

Indian Railways: ट्रेन से सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे जल्‍द ही 17 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यात्रियों की संख्‍या को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है. इससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. हालांकि इन ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति होगी. पश्चिम रेलवे के मुताबिक, यात्री स्पेशल ट्रेनों के हॉल्ट के बारे में जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं.

यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट

– 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी विशेष ट्रेन रविवार को छोड़कर 28 जून से प्रतिदिन चलेगी.
– 02933/02934 मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, 28 जून से प्रतिदिन चलेगी.
– 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस-भुसावल खानदेश स्पेशल ट्रेन, 29 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी.
– ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन, 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी, जबकि 09044 भगत की कोठी 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
– 09293 बांद्रा टर्मिनस-महावा स्पेशल ट्रेन, 30 जून से प्रत्येक बुधवार और 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
– 02908 हापा-मडगांव स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार को चलेगी, जबकि 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
– 02944 इंदौर-दौंड स्पेशल ट्रेन बुधवार को छोड़कर रोजाना 28 जून से चलेगी, जबकि 02943 दौंड-इंदौर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को छोड़कर रोजाना 29 जून से चलेगी.
– 09241 इंदौर-उधमपुर स्पेशल ट्रेन 5 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी, जबकि 09242 उधमपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
– 09260 भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रत्येक मंगलवार और 09259 कोचुवेली-भावनगर 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
– 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी, जबकि 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह ट्रेन पेंट्री कार के साथ चलेगी.
– 09263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलेगी, जबकि 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर 1 जुलाई से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी.
– 09301 डॉ अंबेडकर नगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून से प्रत्येक रविवार को चलेगी, जबकि 09302 यशवंतपुर-डॉ अंबेडकर नगर 29 जून से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
– 09325 इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि 09326 अमृतसर-इंदौर स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी.
– 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी, जबकि 09331 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल ट्रेन 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
– 09337 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन 27 जून से प्रत्येक रविवार को चलेगी, जबकि 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर स्पेशल ट्रेन 28 जून से प्रत्येक सोमवार को चलेगी.

– 09307 इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी, जबकि 09308 चंडीगढ़-इंदौर 2 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.

ये ट्रेनें भी चलेंगी

– 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 29 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी और 09039 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 30 जून से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

Published - June 25, 2021, 11:17 IST