Indian Railways ने इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई सेवाएं, यहां चेक करें लिस्‍ट

Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे COVID-19 महामारी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.

These trains will remain canceled from December to March, check the list before traveling

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

Indian Railways: रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों की सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की समस्‍या न हो. यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्‍या को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है. अगर आप ट्रेन से कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं होगी. यहां हम आपको पूरी लिस्‍ट देने जा रहे हैं. टिकट बुक करने से पहले एक बार लिस्‍ट जरूर चेक कर लें.

इन ट्रेनों की बढ़ाई गईं सेवाएं

– 02851 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस, सोमवार और शुक्रवार को विशाखापत्तनम से, 2 जुलाई, 02852 से हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन से बुधवार और रविवार शुक्रवार को छूटने वाली एक्सप्रेस की सेवाएं 4 जुलाई से बढ़ा दी जाएंगी.

रेलवे के मुताबिक, 02887 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 1 जुलाई से 02888 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 3 जुलाई से, 02869 विशाखापत्तनम-चेन्नई साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 5 जुलाई से शामिल हैं. 02857 विशाखापत्तनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाया रायगड़ा साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 4 जुलाई से 02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-विशाखापत्तनम वाया रायगड़ा साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 5 जुलाई से 08501 विशाखापत्तनम-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस 1 जुलाई से गाड़ी सं. 08502 गांधीधाम-विशाखापत्तनम 4 जुलाई से 07488 विशाखापत्तनम-कडप्पा दैनिक विशेष एक्सप्रेस 1 जुलाई से 07487 कडप्पा-विशाखापत्तनम दैनिक विशेष एक्सप्रेस 2 जुलाई से 02831 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली विशेष ट्रेन 1 जुलाई से 02832 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम दैनिक विशेष ट्रेन 2 जुलाई से शामिल हैं.

गाइडलाइन का रखना होगा ध्‍यान

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे COVID-19 महामारी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. यात्रियों को रेलवे टिकट खरीदते समय अपना सही मोबाइल नंबर बताने के लिए भी कहा जा रहा है जिससे कि ट्रेन के समय आदि में कोई बदलाव होने पर यात्रियों को समय पर एसएमएस अलर्ट प्राप्त किया जा सके.

Published - June 28, 2021, 12:10 IST