Indian Railways ने 21 ट्रेनों का बदला रूट, कई ट्रेनें की कैंसिल, देखें पूरी लिस्‍ट

Indian Railways: अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे ने 21 ट्रेनों का रूट बदल दिया है. वहीं 4 ट्रेनों को कैंसिल भी किया है. ऐसे में अगर आप कही सफर पर जाने वाले हैं तो एक बार ये लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. दरअसल पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों का बदला रूट

1. 28 जून, 2021 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड और माताभंगा स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
2. 27, 28 और 30 जून, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाईगुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड और माताभंगा स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
3. 28 और 30 जून, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग रानीनगर जलपाई गुड़ी-वाई लेग कनेक्शन केबिन-माताभंगा-न्यू कूचबिहार के रास्ते चलाई जाएगी.
4. 30 जून,2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा.
5. 29 जून,2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली़- डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
6. 30 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन- रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
7. 28 जून,2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
8. 30 जून,2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
9. 29 जून, 2021 को भगत की कोठी (जोधपुर) से प्रस्थान करने वाली 05623 भगत की कोठी-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
10. 30 जून, 2021 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 05633 बीकानेर-गुवाहाटी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
11. 29 जून, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02424 नई दिल्ली़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यूकूचविहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
12. 28 जून, 2021 को देवघर से प्रस्थान करने वाली 05625 देवघर-अगरतल्ला विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सिलीगुड़ी-अलीपुर द्वार-अमता के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार स्टेशन पर 5 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.
13. 28 और 30 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
14. 30 जून, 2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05646 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मियागाम करजन जंक्शन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
15. 29 जून, 2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड और मथभंगा स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
16. 29 जून, 2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का मैनागुड़ी रोड स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
17. 01 जुलाई, 2021 को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 05632 गुवाहाटी-बाड़मेर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
18. 28 जून, 2021 को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 02501 अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
19. 27 जून, 2021 को अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
20. 30 जून, 2021 को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02552 कामाख्या-यशवंतपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग न्यू कूच विहार-माताभंगा- वाई लेग कनेक्शन केबिन-रानीनगर जलपाई गुड़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
21. 29 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव दिया जाएगा.
22. 29 जून, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुरद्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुरद्वार जंक्शन पर 05 मिनट का ठहराव दिया जाएगा.
23. 30 जून, 2021 को गुवाहाटी़ से प्रस्थान करने वाली 05668 गुवाहाटी-गांधीधाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सामुकतला रोड-अलीपुर द्वार जं.-सिलीगुड़ी जंक्श्न के रास्ते चलाई जाएगी. इस गाड़ी का अलीपुर द्वार जंक्शन और हासीमारा स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

– 28 से 30 जून तक आनंदविहार टर्मिनल से खुलने वाली 02550 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
– 29 जून से 01 जुलाई तक कामाख्या से खुलने वाली 02549 कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
– 28 और 29 जून को दिल्ली से खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
– 29 और 30 जून को कामाख्या से खुलने वाली 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

Published - June 28, 2021, 08:31 IST