Indian Railways ने 23 मई तक कैंसिल कर दीं ये ट्रेनें, सफर करने से पहले एक बार पढ़ लें खबर

Indian Railways: उत्तर रेलवे की ओर से 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है. यह सभी सप्ताह में दो दिन की जगह एक दिन ही चलेंगी.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railways ने 19 मई से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसी के साथ कई ट्रेनों के समय और फेरों में भी परिवर्तन किया गया है. कोरोना काल में रेलवे की ओर से कई स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ कई ट्रेनें कैंसिल भी की गई हैं. इस बारे में रेलवे (Indian Railways) की ओर से लगातार जानकारी दी जा रही है. उत्तर रेलवे (North Railway) की ओर से 4 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है. यह सभी सप्ताह में दो दिन की जगह एक दिन ही चलेंगी. अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो यहां पर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

इन ट्रेनों को किया गया वीकली

– ट्रेन नंबर 09613 अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 19.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ बुधवार को चलेगी
– ट्रेन नंबर 09612 अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 20.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ गुरूवार को चलेगी
– ट्रेन नंबर 09611 अजमेर-अमृतसर स्पेशल – 22.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ शनिवार को चलेगी
– ट्रेन नंबर 09614 अमृतसर-अजमेर स्पेशल – 23.05.2021 से सप्ताह में 2 दिन की जगह अब सिर्फ रविवार को चलेगी

ये भी पढ़ें : जिन कर्मचारियों ने साल 1990 से 2020 तक की है नौकरी उन्‍हें सरकार देगी 1,20,000 रुपये? जानिए सच

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्‍ट

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

ट्रेन नंबर 02481 – जोधपुर जं. – दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल – (19 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर 02482 – दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर जं. सुपरफास्ट स्पेशल – (20 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर 04735 – श्री गंगानगर – अंबाला कैंट जं. स्पेशल – (19 मई से रद्द)
ट्रेन नंबर 04735 – अंबाला कैंट जं. – श्री गंगानगर स्पेशल – (20 मई से रद्द)

रेलवे ने ट्वीट करके दी जानकारी

उत्तर रेलवे ने ट्वीट करके इन ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की संख्या में कमी और अन्‍य कारणों के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

Published - May 18, 2021, 11:16 IST