Indian Railways: 34 स्पेशल ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर! रेलवे ने इन रूट्स पर बढ़ाई सेवा, यहां चेक करें लिस्‍ट

Indian Railways: कोरोना काल में ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर देख लें. रेलवे ने स्‍पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्‍तार कर दिया है.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railways: कोरोना काल में रेलवे की ओर से लगातार स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं कई रूट्स पर बीते दिनों ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है. अगर आप कोरोना काल में ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर देख लें. अब रेलवे ने 34 स्‍पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्‍तार कर दिया है. अभी रेलवे इन ट्रेनों को बंद नहीं करेगा.

अभी चलती रहेंगी ये ट्रेनें

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, सूरत आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बरौनी सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्‍ट

1. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा
2. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा
3. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22, 24, 25 एवं 27 मई को किया जाएगा
4. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24, 26, 27 एवं 29 मई को किया जाएगा
5. 09601 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा
6. 09602 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 को किया जाएगा
7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 21.05.2021 को किया जाएगा
8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा
9. 09129 बड़ोदरा जं.-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा
10. 09130 दानापुर-बड़ोदरा जं. स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा
11. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 23.05.2021 को किया जाएगा
12. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा
13. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा
14. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा
15. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा
16. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 को किया जाएगा
17. 09303 डॉ. अंबेडकरनगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 28.05.2021 को किया जाएगा
18. 09304 गुवाहाटी-डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 31.05.2021 को किया जाएगा
19. 09413 अहमदाबाद-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा
20. 09414 कोलकाता-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (वाया डाल्टेनगंज-धनबाद) का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा
21. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.05.2021 को किया जाएगा
22. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.06.2021 को किया जाएगा
23. 09467 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 को किया जाएगा
24. 09468 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 को किया जाएगा
25. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 21.05.2021 को किया जाएगा
26. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 24.05.2021 को किया जाएगा
27. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 को किया जाएगा
28. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.05.2021 को किया जाएगा
29. 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 19.05.2021 को किया जाएगा
30. 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 20.05.2021 को किया जाएगा
31. 09429 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17.05.2021 को किया जाएगा
32. 09430 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18.05.2021 को किया जाएगा
33. 09435 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20.05.2021 को किया जाएगा
34. 09436 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 को किया जाएगा

Published - May 16, 2021, 02:01 IST