Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्‍ट

Indian Railways: कैंसिल की गई ट्रेनें बांद्रा, भुसावल, कटरा, अहमदाबाद, चेन्नई, गांधीधाम, तिरुनेलवेली, जोधपुर, मडगांव के लिए चलाई जा रही थीं.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railways: कोरोना के चलते इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है. अगर आपने कहीं जाने के लिए टिकट करा रखा है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. इस बारे में पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने ट्वीट करके जानकारी भी दी है. कैंसिल की गई ट्रेनें बांद्रा, भुसावल, कटरा, अहमदाबाद, चेन्नई, गांधीधाम, तिरुनेलवेली, जोधपुर, वलसाह, मडगांव और हापा जैसे कई शहरों के लिए चलाई जा रही थीं. यात्रियों की कम संख्‍या के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

11 मई से अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

– ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
– ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल
– ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

ये भी पढ़ें : लंबे समय से घर में खड़ी बाइक में होते हैं ये नुकसान, ऐसे रखें ध्‍यान

12 मई ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाह स्पेशल ट्रेन

13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
– ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा-भगत की कोठी स्‍पेशल
– ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल

14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

– ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 02907 मडगांव-हापा सुपरफास्‍ट
– ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी-बांद्रा स्‍पेशल

16 मई से ये ट्रेन रहेगी रद्द

– ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्‍पेशल

रेलवे ने इस वजह से कैंसिल की हैं ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक कोरोना काल (Corona Period) में इन ट्रेनों को चलाया गया था, लेकिन इनमें क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे थे. अब तो कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave of Corona) के चलने के बाद यात्रियों की संख्या और घट गई है. इसलिए इन्हें अब रद्द किया जा रहा है.

रेलवे ने ट्वीट करके दी जानकारी

Published - May 10, 2021, 08:13 IST