Indian Railway: रेलवे ने कैंसिल की 30 से ज्‍यादा ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Indian Railway: पंजाब के जालंधर में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन रेल पटरियों को जाम कर दिया.

Train ticket holders should be careful, online booking of tickets will be closed for 6 hours at night for a week

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे ने 30 से ज्‍यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ऐसे में सफर करने से पहले आप लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. इसके अलावा कई ट्रेनों को रूट भी डायवर्ट किए गए हैं. आपको बता दें कि पंजाब के जालंधर में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे किसानों ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन रेल पटरियों को जाम कर दिया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके चलते रेलवे ने 36 को डायवर्ट भी किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

83 ट्रेनें हुई प्रभावित

उत्तर रेलवे के मुताबिक किसानों के आंदोलन के कारण 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से 22 और 23 अगस्त को चलने वाली 48 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया था. वहीं अब 23 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 12 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों के रास्ते में हुआ बदलाव

वंदे भारत (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली आने वाली)

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

यहां चेक करें डिटेल

Published - August 24, 2021, 12:07 IST