यात्रियों के लिए मुश्किल! फेस्टिव सीजन से पहले कैंसिल हुई कई ट्रेनें, ये है पूरी लिस्ट

Indian Railway: गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान को लेकर किसानों ने बीते शुक्रवार को जालंधर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया था.

Ticket, train, irctc, confirm ticket, railway

किसानों ने लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया

किसानों ने लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया

Indian Railway: पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan agitation) के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो. आपको बता दें कि गन्ने की कीमतें बढ़ाने और बकाया भगुतान से संबंधित मुद्दों को लेकर किसानों ने बीते शुक्रवार को जालंधर में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया था. इस दौरार किसानों ने लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू रेल मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया. अब किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.

किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली से चलने वाली जम्मूतवी राजधानी और उत्तर संपर्क क्रांति सहित उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं.

83 ट्रेनें हुई हैं प्रभावित

उत्तर रेलवे के मुताबिक किसानों के आंदोलन के कारण 83 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से 22 और 23 अगस्त को चलने वाली 48 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है, 23 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि 12 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों के रास्ते में हुआ बदलाव

वंदे भारत (श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली आने वाली)

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

Published - August 23, 2021, 09:11 IST