Indian Railway ने लोकल ट्रेनों का बढ़ाया किराया, जानिए आपकी पॉकेट पर कितना पड़ेगा असर

Indian Railway ने लोकल ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. रेलवे ने सफाई दी कि भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है.

Indian Railways, train, corona, covid update, railway

अनुमति से अधिक सामान को ब्रेकयान में ले जाने के लिए पहले से बुक कराया जा सकता है. यदि आपका सामान निशुल्क अनुमत सीमा से थोड़ा अधिक है तो आपसे आपकी श्रेणी के लिए लागू सामान्य सामान दर पर शुल्क लिए जाएंगे

अनुमति से अधिक सामान को ब्रेकयान में ले जाने के लिए पहले से बुक कराया जा सकता है. यदि आपका सामान निशुल्क अनुमत सीमा से थोड़ा अधिक है तो आपसे आपकी श्रेणी के लिए लागू सामान्य सामान दर पर शुल्क लिए जाएंगे

Indian Railway (भारतीय रेलवे) ने चुपचाप कम दूरी की लोकल ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है. हंगामा होने के बाद रेलवे (Indian Railway) ने सफाई दी कि ट्रेनों में गैर-जरूरी भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है. अब लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए ज्यादा किराया देना होगा. रेलवे (Indian Railway) ने लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी है. इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना होगा. वहीं, 30 रुपये की जगह अब 60 रुपया किराया वसूला जाएगा.

30 से 40 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करने वालों पर पड़ेगी मार
इंडियन रेलवे (Indian Railway) के मुताबिक, ट्रेनों की कुल संख्‍या की सिर्फ 3 फीसदी ट्रेनों के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है. किराये में की गई इस बढ़ोतरी की मार हर दिन 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगी. बता दें कि विपक्ष ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराये में की गई इस वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

बहुत जरूरी होने पर ही सफर करने की अपील
रेल मंत्रालय के मुताबिक, अभी कोविड-19 अभी खत्‍म नहीं हुआ है. कुछ राज्‍यों में हालात फिर से बिगड़ रहे हैं. कुछ राज्‍य सुरक्षा के नजरिये से दूसरे राज्‍यों से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग कर रहे हैं. यही नहीं, अभी भी कई राज्‍य दूसरे राज्‍यों के लोगों को यात्रा करने से मना कर रहे हैं. उनसे कहा जा रहा है कि बहुत ही जरूरी होने पर सफर करें.

स्‍पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही
भारतीय रेलवे इस समय 1250 मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेनें चला रहा है. इसके अलावा 5350 सब-अर्बन ट्रेनें और 326 पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जा रही हैं. रेलवे जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

20 की जगह 45 रुपये का हुआ टिकट
कानपुर और फैजाबाद के लिए पैसेंजर ट्रेनों में अब 20 की जगह 45 रुपये का टिकट लेना पड रहा है. इससे लोगों में नाराजगी है. इधर कोरोना महामारी में बंद चल रही कुरुक्षेत्र- निजामुदीन पैसेंजर ट्रेन भी बंद चल रही थी. इसे भी रेलवे ने सोमवार से शुरू कर दिया है. लेकिन अब इस ट्रेन के टिकट पर भी लोगों को पहले की तुलना में ज्‍यादा रुपये खर्च करने होंगे.

Published - February 25, 2021, 02:26 IST