Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे (Western Railway) ने 6 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है. इससे लोगों को यात्रा करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
बीते दिनों कई राज्यों में लॉकडाउन और यात्रियों की लगातार कम हो रही संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था. वहीं कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए थे. लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ अब ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं.
18 जून तक, भारतीय रेल द्वारा 983 मेल/ एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल (कोविड पूर्व के स्तर से 56 फीसदी) ट्रेनें चला हो रही हैं. इसके अलावा, काम पर लौटने के इच्छुक लोगों की आवाजाही आसान बनाने के लिए 1,309 समर स्पेशल का भी संचालन किया गया है. अगले 10 दिनों (19 जून से 28 जून) के लिए प्रवासी कामगारों और अन्य यात्रियों सहित 29.15 लाख यात्रियों ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा जैसे क्षेत्रों से दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद और चेन्नई सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों द्वारा बुकिंग कराई है.
– ट्रेन संख्या 09005/06 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को 25 जून, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से और 28 जून, 2021 को बरौनी से चलाने के लिए बढ़ाया गया है.
– ट्रेन संख्या 09099/100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को 22 और 29 जून, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से और 24 जून और 1 जुलाई, 2021 को मऊ से चलाने के लिए बढ़ाया गया है.
– ट्रेन संख्या 09117/18 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन की यात्रा 25 जून, 2021 को मुंबई सेंट्रल से और 28 जून, 2021 को भागलपुर से चलने के लिए बढ़ा दी गई है.
– ट्रेन संख्या 09177/78 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 23 और 30 जून, 2021 को मुंबई सेंट्रल से और 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को भागलपुर से चलाने के लिए बढ़ाया गया है.
– ट्रेन संख्या 09087/86 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को 25 जून, 2021 को उधना से और 27 जून, 2021 को छपरा से चलाने के लिए बढ़ाया गया है.
– ट्रेन संख्या 09521/22 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 23 और 30 जून, 2021 को राजकोट से और 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को समस्तीपुर से चलाने के लिए बढ़ाया गया है.