Indian Navy Recruitment News 2021: नौसेना में निकली भर्ती, यूं करें झटपट एप्लाई

Indian Navy Recruitment News 2021: इंडियन नेवी, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 22, 2021, 11:59 IST
indian navy recruitment news 2021, indian navy recruitment 2021

Image: Indian Navy, इंडियन नेवी, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह ग्रुप- C, नॉन-गैजेटेड, इंडस्ट्रीयल पोस्ट हैं. कुल 302 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है

Image: Indian Navy, इंडियन नेवी, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह ग्रुप- C, नॉन-गैजेटेड, इंडस्ट्रीयल पोस्ट हैं. कुल 302 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है

Indian Navy Recruitment News 2021: इंडियन नेवी, नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर ने ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह ग्रुप- C, नॉन-गैजेटेड, इंडस्ट्रीयल पोस्ट हैं. कुल 302 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है. चयनित उम्मीदवारों को प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार नेवल यूनिट और फॉर्मेशन में भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है, लेकिन आमतौर पर अंडमान और निकोबार कमांड के तहत यूनिट में तैनात किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, केवल एक्स-नेवल डॉकयार्ड अपरेंटिस ही इन पोस्ट के
लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की शुरुआत: 20 अगस्त, 2021

आवेदन की अंतिम तारीख: रोजगार समाचार में छपे विज्ञापन की तारीख से 50 दिनों के भीतर यानी 8 अक्टूबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नेवल शिप रिपेयर यार्ड, पोर्ट ब्लेयर स्किल्ड ट्रेडमैन के 302 पदों को भरेगा.
1. डेसिग्नेटेड ट्रेड
मशीनिस्ट: 16
प्लंबर (ITI)/पाइप फिटर: 8
पेंटर (जनरल): 7
टेलर (जनरल): 6
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): 20
मैकेनिक MTM: 7
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) शिप फिटर: 3
शीट मेटल वर्कर: 1
2. नॉन-डेसिग्नेटेड ट्रेड
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (रडार / रेडियो फिटर, इलेक्ट्रिक फिटर, कंप्यूटर फिटर): 33
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (जाइरो/मशीनरी कंट्रोल फिटर): 13
इलेक्ट्रीशियन: 29
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक: 8
फिटर: 37
मैकेनिक (डीजल): 42
Ref & AC मैकेनिक: 11
शीट मेटल वर्कर: 18
कारपेंटर: 33
मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर): 7
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 1

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अंग्रेजी की नॉलेज के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 10 वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो. ट्रेड में अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर ली हो. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की उपयुक्त तकनीकी शाखा में दो साल की रेगुलर सर्विस के साथ मैकेनिक या समकक्ष काम किया हो.

आयु सीमा

18 से 25 साल के बीच. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.

सैलरी

पे मैट्रिक्स 19,9000 रुपये से 63,200 रुपये (VII CPC का लेवल 2)

कैसे करें आवेदन

Indian Navy Recruitment News 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन रजिस्टर्ड पोस्ट / रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट द्वारा कमांडर सुपरिटेंडेंट (Oi/C भर्ती सेल के लिए), नेवल शिप रिपेयर यार्ड (PBR), पोस्ट बॉक्स नं. 705, हड्डो, पोर्ट ब्लेयर, साउथ अंडमान, पिन – 744102 भेजा जाएगा.

वैकेंसी की अधिक जानकारी
http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10702_17_2122b.pdf वेबसाइट से ली जा सकती है.

Published - August 22, 2021, 11:56 IST