जिन कर्मचारियों ने साल 1990 से 2020 तक की है नौकरी उन्‍हें सरकार देगी 1,20,000 रुपये? जानिए सच

Indian Government: सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में कहा गया है कि वर्ष 1990 से 2020 के बीच काम करने वाले कर्मियों को सरकार बड़ी राशि देने जा रही है.

NBFC, NBFCs, NBFC INTEREST RATES, CREDIT SCORE, BANK, HDFC, BAJAJ FINSERV

काउंसिल फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक अंडरस्टैंडिंग (CIEU-Council for International Economic Understanding) ने कहा, आईपीओ फंडिंग एक अधिक जोखिम वाला व्यवसाय है अगर यहां मुनाफा अधिक है तो घाटे की भी संभावना बनी रहती है.

काउंसिल फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक अंडरस्टैंडिंग (CIEU-Council for International Economic Understanding) ने कहा, आईपीओ फंडिंग एक अधिक जोखिम वाला व्यवसाय है अगर यहां मुनाफा अधिक है तो घाटे की भी संभावना बनी रहती है.

अगर आप भी ऐसे कर्मचारियों में शामिल हैं जिन्‍होंने साल 1990 से 2020 तक नौकरी की है तो सरकार (Indian Government) आपको 1,20,000 रुपये देगी, इस तरह के मैसेज आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन सभी मैसेज के लास्‍ट में लिखा होता है कि इसके लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा. इस तरह का मैसेज आपने देखा है तो सावधान रहें. आज हम आपको इसके पीछे का सच बताने जा रहे हैं. वहीं इन फर्जी मैसेज की आप कहां पर शिकायत कर सकते हैं इसकी भी जानकारी देने जा रहे हैं. एक बार इस खबर को पूरा जरूर पढ़ लें.

क्‍या कह रही सरकारी सूचना एजेंसी?

सरकारी सूचना एजेंसी पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से ट्वीट कर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई गई है. PIBFactCheck ने अपनी ट्वीट में लिखा है, “वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में 1990 से 2020 के बीच काम करनेवाले कर्मियों को श्रम मंत्रालय से 1,20,000 रुपये पाने का अधिकारी बताया गया है. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और मंत्रालय की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.” लोगों को इस तरह के फ्रॉड करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

जानिए 1.20 लाख दिए जाने वाले मैसेज के बारे में

सोशल मीडिया पर ये मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप पर वायरल इस मैसेज में कहा गया है कि वर्ष 1990 से 2020 के बीच काम करने वाले कर्मियों को सरकार बड़ी राशि देने जा रही है. भारत सरकार (Indian Government) के लोगो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में श्रम मंत्रालय का नाम लेकर दावा किया जा रहा है कि ऐसे कर्मी मंत्रालय की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये पाने का अधिकार रखते है. इसके लिए उन्हें दिए गए लिंक पर क्लिक कर लिस्ट में अपना नाम सर्च करना है. लिस्ट में नाम हुआ तो वे इसका फायदा उठा सकते हैं.

आप भी भेज सकते हैं फोटो और खबर

पीआईबी फैक्ट चेक नाम से सरकारी संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की एक फैक्ट चेक टीम है. यह विंग सरकार से जुड़ी भ्रामक खबरों और सूचनाओं की सच्चाई बताती है, ताकि लोग गलतफहमी में न रहें. PIB Fact Check की टीम लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे दावों की पड़ताल करती है. अगर आपको भी किसी खबर या फोटो पर संदेह है तो आप +91 8799711259 पर व्‍हॉट्सऐप कर सकते हैं या socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ट्विटर पर @PIBFactCheck या इंस्‍टाग्राम पर /PIBFactCheck या फेसबुक पर /PIBFactCheck के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं.

Published - May 18, 2021, 10:40 IST