भारतीय डिजिटल गेमिंग उद्योग 2027-28 तक 7.5 अरब डॉलर का होगा : रिपोर्ट

वित्त वर्ष 2022-23 में रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) राजस्व में 50 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है

भारतीय डिजिटल गेमिंग उद्योग 2027-28 तक 7.5 अरब डॉलर का होगा : रिपोर्ट

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

भारतीय डिजिटल गेमिंग उद्योग के वित्त वर्ष 2027-28 तक दोगुना होकर 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंचने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. गेमिंग वेंचर कैपिटल कंपनी लुमिकाई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य रूप से इन-ऐप खरीदारी, विज्ञापन राजस्व और उपयोगकर्ता आधार में वृद्धि के चलते उद्योग के बढ़ने की उम्मीद है.

गूगल के सहयोग से लुमिकाई द्वारा जारी वार्षिक ‘स्टेट ऑफ इंडिया गेमिंग’ रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय गेमिंग उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में 3.1 अरब डॉलर का राजस्व अर्जित किया था. रिपोर्ट कहती है, ‘‘भारत का गेमिंग बाजार वित्त वर्ष 2022-23 में 3.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया और 2027-28 तक इसके 7.5 अरब पर पहुंचने का अनुमान है. भविष्य में ‘कैज़ुअल’ व ‘मिड-कोर’ गेम में इन-ऐप खरीदारी और विज्ञापन राजस्व में वृद्धि से यह बढ़ोतरी होगी.’’

रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 में रियल मनी गेमिंग (आरएमजी) राजस्व में 50 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है, लेकिन हालिया कराधान नीतियों तथा उद्योग के एकीकरण के कारण आने वाले वर्षों में प्रतिकूल परिस्थितियों पेश होने की आशंका है. लुमिकाई ने कहा कि उसने रिपोर्ट संकलित करने के लिए तीसरे पक्ष के डेटा, माध्यमिक अनुसंधान, अपने डेटा, प्राथमिक सर्वेक्षण और विशेषज्ञ साक्षात्कार का इस्तेमाल किया है.

Published - November 2, 2023, 07:11 IST