Indian Army recruitment News: भारतीय सेना ने निकाली 29 पोस्ट के लिए भर्ती, ऐसे करें झटपट एप्‍लाई

Indian Army recruitment News: भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-134) के 29 पदों पर भर्ती निकाली है.

Indian Army Recruitment for 29 Posts, 15th September is the last date to apply

image: ADGPI twitter handle, नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को 15 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कराना होगा.

image: ADGPI twitter handle, नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को 15 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कराना होगा.

Indian Army recruitment News: देश की सेवा करने के इच्छुक युवाओं के लिए सेना में नौकरी करने का बेहतरीन अवसर है. दरअसल भारतीय सेना ने नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए भारतीय सेना ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-134) के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन करने के इच्छुक युवा भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सेना ने यह भर्ती 29 पोस्ट के लिए निकाली है. नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को 15 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन जमा कराना होगा. यह वैकेंसी भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून के तहत सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी, आर्किटेक्ट, मैकेनिकल आदि के लिए है. 20 से 27 साल के बीच के युवा इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन तारीख – 17 अगस्त 2021 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 15 सितंबर 2021, दोपहर 3 बजे तक.

वैकेंसी का डिटेल

कुल 29 पोस्ट के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा. पोस्ट इस प्रकार हैं
कंप्यूटर एससी एंड इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफो टेक / एम. एससी कंप्यूटर एससी – 8
सिविल/भवन निर्माण टेक्नोलॉजी– 10
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) – 3
आर्किटेक्ट– 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन – 2
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव – 1
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 3
टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन – 1
सैटेलाइट कम्युनिकेशन – 1
Aeronautics/एयरोस्पेस –1
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन – 2
फाइबर ऑप्टिक्स – 1

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की होनी चाहिए.

आयु सीमा

नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स की आयु 20 या उससे अधिक होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों की उम्र 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग हर इंजीनियरिंग सब्जेक्ट / स्ट्रीम के लिए निर्धारित कट ऑफ मार्क्स के आधार पर की जाएगी.

यहां से ले सकते है मदद

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स https://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=143&lg=eng& इस लिंक पर क्लिक करके भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TGC_134_COURSE.pdf के
जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.

Published - September 1, 2021, 05:46 IST