India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती टी-20 श्रृंखला, बनाये ये रिकॉर्ड

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला से जीत ली है.

India vs England, team india, indian cricket team, t-20 match, cricket, england

PTI

PTI

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 3-2 से जीत ली है. विराट कोहली-रोहित शर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसका पीछे करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी. भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने 64 तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रन बनाये. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 68, जबकि जोस बटलर ने 52 रनों की जुझारू पारी खेली. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 200+ का रिकॉर्ड
इस मैच में भारत ने कई अनूठे रिकॉर्ड अपने नाम किये. अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम ने बना दिया है. भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा कारनामा 18वीं बार कर के दिखाया है. इसमें से टीम ने 16 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच में हार मिली है. भारत के बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिसने अब तक 14 बार ये कारनामा किया है.

विलियमसन को पछाड़ कोहली बने नंबर-1 कप्तान
इस मैच में विराट कोहली ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली ने इस मैच में 80 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया. विराट कोहली अब टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

आज के मैच में अर्धशतक लगाने के बाद कोहली ने केन विलियमसन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली अब तक बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में 12 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे हैं. वहीं केन विलियमसन टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 11 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहे हैं.

इसके बाद इस सूची में एरोन फिंच का नाम आता है, जिन्होंने बतौर कप्तान 19 बार यह कारनामा किया है. टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने आज अपने करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा है.

सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में नंबर-2 पर पहुंचे रोहित
अपनी 64 रन की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल टी-20 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं. आज की पारी के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया है. गुप्टिल के 99 टी-20 में 2839 रन हैं, जबकि अब रोहित के 111 मैच में 2864 रन हो गए है. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं.

टीम इंडिया ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला को जीतकर लगातार छठी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीत लेने का भी रिकॉर्ड बनाया है. बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से लेकर अभी तक टीम इंडिया टी-20 में लगातार 6 सीरीज जीत चुकी है. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020), इंग्लैंड (2021) के खिलाफ टी-20 श्रृंखलाओं में जीत हासिल की है.

इंग्लैंड के खिलाफ बनाया सर्वाधिक स्कोर
इस मैच में भारतीय टीम ने 224 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में अपना सर्वाधिक टीम स्कोर भी दर्ज किया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैचों में चौथी बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इस दौरान टीम ने सभी मैचों में जीत हासिल की.

Published - March 21, 2021, 11:26 IST