India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज दोपहर 01:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में इंग्लैंड की जीत के बाद यह सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है. फिलहाल तीन मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम आज जीतेगी, सीरीज विजेता बन जाएगी. पिछले मैच में जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने यह मैच जीता था.
भारत में 1984-85 में इंग्लैंड ने जीती थी वनडे सीरीज
इंग्लैंड ने आखिरी बार 1984-85 में भारत में खेली गई वनडे सीरीज जीती थी. हालांकि, 1992-93 और 2001-02 में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज ड्रॉ रही थी. इसके बाद से टीम इंडिया ने घर पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सारी वनडे सीरीज जीती हैं.
वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने
वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 102 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 54 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 43 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं दो मैच टाई रहे हैं और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारतीय टीम पिछले 24 साल से लगातार तीन वनडे सीरीज नहीं हारी है. वर्ष 1996-97 में भारतीय टीम ने श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से लगातार तीन वनडे सीरीज हारी थी. ऐसे में आज टीम इंडिया हर हाल में सीरीज जीतना चाहेगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया दूसरी सबसे सफल टीम
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की सूची में टीम इंडिया फिलहाल दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 84 वनडे मैच जीते हैं. जबकि टीम इंडिया ने 54 मैच जीते हैं. इन दोनों के अलावा अन्य कोई टीम इंग्लैंड के खिलाफ 50 मैच नहीं जीत सकी है.
हार की हैट्रिक से बचने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम को पिछली दो वनडे श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया लगातार तीसरी वनडे सीरीज हारने से बचना चाहेगी.
दोनों टीमों के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, लियाम लिविंग्स्टोन, मैट परकिंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड.