WTO में भारत की दो-टूक, अनाज भंडारण पर चाहिए स्थाई समाधान

वाण‍िज्‍य मंत्री ने कहा कि अनाज भंडारण को लेकर भारत को स्‍थायी समाधान चाहिए.

WTO में भारत की दो-टूक, अनाज भंडारण पर चाहिए स्थाई समाधान

भारत ने विकासशील देशों की अगुआई करते हुए कहा है कि विश्‍व व्‍यापार की बहुपक्षीय व्‍यवस्‍था में विश्‍वास को बचाने की जरुरत है. इसके लिए डब्‍लूटीओ को अपने फैसले लागू करने होंगे. अनाज भंडारण को लेकर भारत को स्‍थायी समाधान चाहिए. दस साल से इस फैसले को लागू करने का इंतजार हो रहा है.

किसानों के हितों की रक्षा होगी

वार्ताओं के दूसरे दिन बुधवार को देर रात भारत के वाण‍िज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने अबूधाबी में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्‍होंने कहा भारत के हर किसान को आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं कि उनके हितों की पूरी रक्षा होगी.

स्‍थायी समाधान की मांग

वाण‍िज्‍य मंत्री ने कहा कि अनाज भंडारण को लेकर भारत को स्‍थायी समाधान चाहिए. दस साल से इस फैसले को लागू करने का इंतजार हो रहा है. मत्‍स्य उद्योग को लेकर भी भारत का रुख उसके अपने हितों और न्‍याय पर आधारित है.

विवाद निस्‍तारण में सुधार पर कड़ा रुख

भारत ने डब्‍लूटीओ विवाद निस्‍तारण में सुधार पर काफी कड़ा रुख अपनाया है. वाण‍िज्‍य मंत्री ने कहा कि डब्‍लूटीओ तय करे जो निर्णय होगा वह लागू होगा और कोई नियम तोड़ता है विवाद निस्‍तारण से न्‍याय मिलेगा. भारत यह चाहता है कि सबसे पहले अपीलाट सम‍ित‍ि बने ताकि विवाद सुलझ सकें. सनद रहे कि अमेरिका इसे रोक रहा है.

उम्‍मीद कायम है

वाण‍िज्‍य मंत्री ने आज वार्ताओं में भाग लेने के साथ डब्‍लूटीओ की महान‍िदेशक नगोजी ओंकोजो इवेला और अमेरिका की व्‍यापार मंत्री कैथरीन टाइ सहित कई प्रमुख व्‍यापार मंत्रियों से मुलाकात की. गोयल ने कहा कि जेनेवा की बैठक में आख‍िरी दिन आठ मुद्दों पर सहमति बनी थी इसलिए उम्‍मीद तो कायम है.

वाण‍िज्‍य मंत्री ने आज वार्ताओं में भाग लेने के साथ डब्‍लूटीओ की महान‍िदेशक नगोजी ओंकोजो इवेला और अमेरिका की व्‍यापार मंत्री कैथरीन टाइ सहित कई प्रमुख व्‍यापार मंत्रियों से मुलाकात की.

चीन के प्रस्‍ताव को भारत ने रोका

सूत्रों का कहना है कि भारत अनाज भंडारण को सब्सिडी बढ़ाने की छूट से कम पर शायद ही कोई समझौता करे. निवेश के मामले में चीन के प्रस्‍ताव को भारत ने रोक दिया. ई कॉमर्स पर सीमा शुल्‍क छूट जारी रखने को लेकर खींचतान जारी है.

Published - February 29, 2024, 12:52 IST