Post Office Recruitment 2021 (Uttarakhand & UP GDS Recruitment): भारतीय डाक विभाग दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क है. इस विभाग में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकली हैं. उत्तराखंड में 581 पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 4264 पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डाक विभाग, इंडिया पोस्ट उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक (डीएस) पदों पर खाली पदों को भरेगा. पूरे भारत में 1.54 लाख से अधिक डाकघरों के साथ कुल 23 पोस्टल सर्कल हैं.
रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रोसेस 23 अगस्त 2021 शुरूआत हो चुकी है. 22 सिंतबर तक ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 23 अगस्त 2021
रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट- 23 अगस्त 2021
फीस पेमेंट और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने की शुरुआत- 23 अगस्त 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कराने आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2021
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: वैकेंसी की डिटेल्स
581 पदों के लिए रिक्रूटमेंट की शुरुआत शुरू हो गई है. जानिए कैटेगरी के आधार पर पदों की पूरी जानकारी:
अनारक्षित- 317 पद
अनुसूचित जाति- 99 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग- 78 पद
आर्थिक पिछड़ा वर्ग- 57 पद
अनुसूचित जनजाति- 15 पद
बी लेवल दिव्यांग व्यक्ति- 6 पद
सी लेवल दिव्यांग व्यक्ति- 7 पद
डी-ई लेवल दिव्यांग व्यक्ति (PWD-DE)- 7 पद
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: योग्यता
1. 10वीं पास का सर्टिफिकेट (गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा सहित)
2. स्थानीय भाषा की जानकारी
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: उम्र
23 अगस्त 2021 को 18 से 40 साल तक की उम्र
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलती है.
साइकिल चलाने का ज्ञान- जीडीएस के सभी पदों के लिए साइकिल चलाने का ज्ञान एक आवश्यक शर्त है.
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: सैलरी
लेवल- 1, टाइम संबंधी निरंतर भत्ता (TRCA) के साथ
BPM: 12,000 रुपए महीने
डाक सेवक- 10,000 रुपए महीने
2. लेवल-2 टाइम संबंधी निरंतर भत्ता (TRCA) के साथ
BPM: 14,500 रुपए महीने
डाक सेवक- 12,000 रुपए महीने
हालांकि, टीआरसीए (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का प्रारंभिक निर्धारण संबंधित श्रेणी के लेवल 1 के तहत आएगा.
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: चयन की प्रक्रिया
सलेक्शन ऑटोमेटिक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. अप्रूव्ड बोर्ड की कक्षा 10 में प्राप्त अंक केवल 4 डेसिमल की सटीकता के प्रतिशत के साथ चयन को अंतिम रूप देने के लिए मानदंड होंगे.
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: फीस
अनारक्षित वर्ग/ओबीसी/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग/पुरुष/ट्रांस पुरुष- 100 रुपए
SC/ ST/ दिव्यांग कैटेगरी और महिला/ ट्रांस महिला- कोई फीस नहीं
Uttarakhand & UP GDS Recruitment 2021: एप्लीकेशन की प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य आवेदक https://indiapost.gov.in or https://appost.in/gdsonline पोर्टल के जरिए 22 सितंबर 2021 से पहले खुद को रजिस्ट्रर कर सकते हैं. एक कैंडिडेट सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है. आगे की प्रक्रिया के लिए इसी रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा.