भारत ने टीकाकरण के मामले में रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकडा हुआ पार

भारत में एक ही दिन में कोविड वैक्सीन की ढ़ाई करोड़ डोज दी गई, जो विश्व रिकार्ड है. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या के बराबर है.

Corona vaccine, covid vaccine, cowin, covid vaccine news, 100 crore vaccine in india, corona vaccine news india, corona vaccine tracker india

केंद्र का वैक्सीन खर्च 50,000 करोड़ रुपए के ऊपर है, जो 35,000 करोड़ रुपए के बजट अनुमान से काफी अधिक है, लेकिन इससे किसी प्रकार की दबाव की संभावना नहीं है.

केंद्र का वैक्सीन खर्च 50,000 करोड़ रुपए के ऊपर है, जो 35,000 करोड़ रुपए के बजट अनुमान से काफी अधिक है, लेकिन इससे किसी प्रकार की दबाव की संभावना नहीं है.

भारत ने टीकाकरण का एक सौ करोड़ का आंकडा पार कर लिया है. विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत भारत में टीकाकरण का आंकडा एक अरब के पार पहुंचने के साथ ही करीब 30 करोड़ लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण हो गया है. यह इंडोनेशिया, पाकिस्तान या ब्राजील की कुल जनसंख्या से अधिक है. ये देश चीन, भारत और अमरीका के बाद सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं.

टीकाकरण का यह आंकड़ा अमरीका की कुल जनसंख्या के करीब है. इसका अर्थ यह हुआ कि भारत की गति से यदि इन देशों में टीकाकरण हुआ होता तो अब तक वहां सभी लोगों को टीके लगाए जा चुके होते. भारत में एक ही दिन में कोविड वैक्सीन की ढ़ाई करोड़ डोज दी गई, जो की विश्व रिकार्ड है. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या के बराबर है.

पिछले महीने से प्रतिदिन औसतन करीब 70 लाख डोज दी जा रही है. इस दर से पता चलता है कि ढ़ाई करोड़ की जनसंख्या वाले किसी भी देश में तीन-चार दिनों में पहली डोज दी जा चुकी होती और कुछ महीनों में पूरा टीकाकरण हो गया होता.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में कल तक 99 करोड़ 12 लाख से अधिक कोविड रोधी वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
कल देश में 14 हजार छह सौ 23 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमण मुक्त होने की दर इस समय 98 दशमलव एक-पांच प्रतिशत है, जो कि पिछले वर्ष मार्च के बाद सबसे अधिक है. कल 19 हजार 400 कोविड मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने वालों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार से अधिक हो गई है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों की संख्या से एक प्रतिशत से भी कम है.

Published - October 21, 2021, 11:04 IST