सफल परीक्षण के साथ भारत को मिला नया मिसाइल सिस्टम

भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक पर आधारित मिसाइल (Missile) का सफल परीक्षण किया.

missile, missile system

PTI

PTI

भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक पर आधारित मिसाइल (Missile) का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण शुक्रवार की सुबह ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से किया गया. इस मिसाइल (Missile) को विकसित किया है, जिसकी मारक क्षमता 100 से 200 किलोमीटर तक है.

परीक्षण के दौरान मिसाइल (Missile) के ग्राउंड बूस्टर मोटर समेत सभी प्रणालियां उम्मीदों पर खरी उतरीं और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. यह तकनीक जमीन से हवा और हवा से हवा में मिसाइलों (Missile) को बेहतर प्रदर्शन करने और उनकी स्ट्राइक रेंज को बढ़ाने में मदद करेगी. परीक्षण के दौरान नई तकनीकों में सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट भी शामिल है.

भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का कहना है कि आज सुबह करीब 10.30 बजे ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज चांदीपुर से किये गए परीक्षण से सॉलिड फ्यूल आधारित डक्टेड रैमजेट प्रौद्योगिकी का सफल प्रदर्शन हुआ है. ग्राउंड बूस्टर मोटर और नोजल-कम मोटर सहित सभी प्रणालियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. परीक्षण के दौरान ठोस ईंधन आधारित डक्टेड रैमजेट प्रौद्योगिकी सहित कई नई प्रौद्योगिकियां सफल साबित हुईं हैं.

लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल बनाने में होंगे सक्षम
अब भारत को एक ऐसी प्रौद्योगिकी (Missile) मिल गई है, जिससे लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें विकसित करने में DRDO और सक्षम होगा. SFDR एक मिसाइल (Missile) प्रॉपल्शन बेस्ड सिस्टम है, जिसे वर्तमान में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन विकसित कर रहा है. इस मिसाइल को मुख्य रूप से हैदराबाद में रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला द्वारा विकसित किया जा रहा है.

DRDO सूत्रों का कहना है कि इस परियोजना का लक्ष्य भविष्य में लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (Missile) की महत्वपूर्ण तकनीकों का विकास करना है. इस प्रणाली में थ्रस्ट मॉड्यूलेटेड डक्टेड रॉकेट शामिल है, जिसमें स्मोक नोजल-कम मिसाइल (Missile) बूस्टर है. इस सिस्टम में थ्रस्ट मॉड्यूलेशन गर्म गैस के प्रवाह पर नियंत्रण पाकर किया जाता है. यह मिसाइल प्रणाली 2.3-2.5 मैक की गति के साथ 8 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 120 किलोमीटर तक जा सकती है. इस तरह की एक प्रणोदन प्रणाली काफी हद तक एक मिसाइल की गति और सीमा को बढ़ाती है, क्योंकि इसे ऑक्सीडाइज़र की आवश्यकता नहीं होती है. अपने मौजूदा स्वरूप में सॉलिड फ्यूल आधारित डक्टेड रैमजेट आधारित मिसाइल प्रक्षेपण स्थितियों का अनुकरण करने के लिए पहले उच्च-ऊंचाई तक जाती है. इसके बाद नोजल-कम बूस्टर फायर करके मिसाइल का मार्गदर्शन करता है. मिसाइल बूस्टर को डीआरडीओ स्वतंत्र रूप से विकसित कर रहा है जबकि रैमजेट इंजन को रूसी सहायता से विकसित किया जा रहा है.

एसएफडीआर (SFDR) का विकास 2013 में शुरू हुआ और वास्तविक प्रदर्शन शुरू करने के लिए पांच साल की समय सीमा तय की गई. मिसाइल (Missile) का ग्राउंड आधारित परीक्षण 2017 में शुरू हुआ था. सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट का पहला परीक्षण 30 मई, 2018 को किया गया था. इस परीक्षण के जरिये भारत ने पहली बार नोजल-कम बूस्टर का प्रदर्शन किया. परीक्षण के दौरान मिसाइल (Missile) रैमजेट इंजन के दूसरे चरण को सक्रिय करने में विफल रही. मिसाइल के रैमजेट इंजन का सफल और दूसरा परीक्षण 8 फरवरी, 2019 को हुआ, जिसमें मिसाइल ने लक्ष्य के मुताबिक वांछित गति से आखिरकार जमीन को छू लिया.

Published - March 5, 2021, 04:48 IST