अब तिपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की बारी, ये है सरकारी की प्लानिंग

Turning Three-Wheelers into EV: भारत की सडकों पर चल रहे 60 लाख थ्री-व्हीलर्स के एक बड़े हिस्से को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की तैयारी चल रही है.

India eyes turning 3-wheelers into Electric Vehicles, this is the big planning of govt

2030 तक सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों के 30 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक में बदलने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है

2030 तक सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों के 30 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक में बदलने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है

Turning Three-Wheelers into EVs: भारत सरकार 2030 तक सड़कों पर चलने वाले सभी वाहनों के 30 फीसदी हिस्से को इलेक्ट्रिक में बदलने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करना चाहती हैं, इसलिए चार-पहिया और दोपहिया वाहनों के बाद अब तिपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर विचार किया जा रहा है. भारत की सड़कों पर 60 लाख तिपहिया (थ्री-व्हीलर) वाहन चलते हैं और इनके एक महत्वपूर्ण हिस्से को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर विचार किया जा रहा है.

फ्रेट लोडर से लेकर कचरा निपटान वैन तक के तिपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने से उनके मालिकों को लागत को बचाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, चार पहिया वाहनों के विपरीत, तिपहिया वाहन डिस्चार्ज की गई बैटरी को चार्ज करने के लिए आसान विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे चार्ज होने में लगने वाले समय की बचत होती है.

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) ने कचरा निपटान, माल ढुलाई, भोजन और वैक्सीन परिवहन और यात्री ऑटो जैसी विभिन्न उपयोग श्रेणियों के लिए एक लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स खरीदने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है.

कंपनी के एमडी और सीईओ महुआ आचार्य ने कहा, “निविदा जारी करने से पहले, हमने मांग एकत्रीकरण के लिए एक सार्वजनिक अभ्यास शुरू किया था. इसलिए हमें फाइनेंसरों, फ्लीट एग्रीगेटर्स और स्वच्छ भारत मिशन के तहत फंड पाने वाले अन्य राज्यों जैसे स्टेकहॉल्डर्स से लगभग 85,000 (तिपहिया वाहनों) के लिए प्रतिबद्धता मिली, और इसलिए हमने अतिरिक्त 15,000 का मार्जिन रखा और 1 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर खरीदने के लिए एक टेंडर जारी किया.”

उन्होंने कहा कि, हालांकि व्यक्तिगत रूप से खरीदारी करने से सर्वोत्तम दरों को प्राप्त करने में मदद नहीं मिल सकती है, इतने बड़े पैमाने पर खरीदारी करने से बेहतर कीमत प्राप्त करने में मदद मिलती है.

Published - September 9, 2021, 05:46 IST