भारत ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, एक दिन में 88 लाख से अधिक को लगे टीके

Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 56 करोड़ 81 लाख खुराक मुहैया कराई हैं

Coronavirus Cases, Coronavirus, COVID-19, Coronavirus India, COVID-19 Deaths

मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है

मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई तेज करने की दिशा में सोमवार को 88 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए. विश्व में एक दिन में लगाए जाने वाले टीके की यह सबसे अधिक संख्या है. इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी. उन्होंने जानकारी दी कि एक दिन में 88 लाख लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है.

2.25 करोड़ खुराक राज्यों के पास मौजूद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 56 करोड़ 81 लाख खुराक मुहैया कराई हैं. इनमें से अब तक 55 करोड़ 11 लाख खुराक का इस्तेमाल हो चुका है. टीके की 2.25 करोड़ खुराक राज्यों के पास अब भी मौजूद हैं. मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों को 1,09,32,960 खुराख वैक्सीन भेजने की तैयारी है.

सभी उम्र के लोगों को लिए नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध

देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. 21 जून से सभी उम्र के लोगों के लिए नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है. टीकों की सर्व-उपलब्धता के नए चरण में केंद्र वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगा.

Published - August 17, 2021, 03:57 IST