Independence Day Celebration 2021: पीएम मोदी रविवार को लगातार आठवीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराकर कहा कि बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता है. पीएम ने कहा, “भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी हों, देश को एकजुट राष्ट्र में बदलने वाले सरदार पटेल हों या भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है, देश इन सबका ऋणी है.” उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारे डॉक्टर, हमारे नर्सेस, हमारे पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, वैक्सीन बनाने मे जुटे वैज्ञानिक हों, सेवा में जुटे नागरिक हों, वे सब भी वंदन के अधिकारी हैं.
कोरोना के मद्देनजर लाल क़िला पर आजादी के कार्यक्रम में इस बार 1,500 मेहमान शामिल हुए हैं. कार्यक्रम में कोरोना के नियमों का पालन किया जा रहा है. लाल क़िला के 9 किलोमीटर के दायरे में सुरक्षाबलों की पैनी नजर है.
Addressing the nation from the Red Fort. Watch. https://t.co/wEX5viCIVs
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2021
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. तालियां बजाकर हमारे खिलाड़ियों को सम्मान करें. ये सम्मान देश के युवाओं का है. पीएम मोदी ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश की युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया है.
आजादी का अमृत महोत्सव 75 वां स्वतंत्रता दिवस पर और विश्वभर में भारत को प्रेम करने वाले सभी को शुभकामनाएं देश की रक्षा मे अपने आपको खपाने वाले लोगों को देश नमन कर रहा है. बापू हो, विस्मिल सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मी बाई हो सबको मेरा नमन नेहरु, वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब आम्बेडकर को आज देश याद कर रहा है. अनगिनत लोगों ने राष्ट्र को बनाया है. भारत ने आजादी के लिए लंबे समय तक संघषर् किया ए उतार-चढ़ाव आते रहे लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी. कोरोना महामारी में डॉक्टर नर्स पैरामेडिकल सफाईकमीर् या वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक हो किसी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
देश में जगह-जगह बाढ़ आ रही है. भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों जिन्होंने देश का सिर गर्व से उठाया देश और यहां मौजूद लोगों को उनके लिए तालियां बजाना चाहिए. करोड़ो देशवासी इन लोगों का सम्मान कर रहे है . एथलीट ने भारत की आने वाली पीढ़ी का नया रास्ता दिया है.
बटवारे का दर्द आज भी देश के सीने को छलनी कर दिया है. अबसे हर 14 अगस्त को विभाषन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा. आजादी की लड़ाई में जीन लोगों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ उनके बलिदान को याद किया जाएगा.
वैज्ञानिकों और उघमियों की मेहनत का नजीता है कि हमें वैक्सीन के लिए किसी और से मदद की गुहार लगानी पड़ी.पोलियो की वैक्सीन के लिए भी ऐसा ही कुछ हुआ था दुनिया का 54 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन लगा चुके हैं . कोविन ऐप और सर्टिफिकेट देना लोगों को आकर्षित कर रहा है. मुफ्त राशन दिया गया अन्य देशों की तुलना में भारत में कम लोग संक्रमित थे लेकिन चैलेंज ज्यादा था समृद्व देशों की तुलना हमारे पास संसाधन कम थे. कितने लोगों को हम बचा नहीं पाए ये पीड़ा हमेशा साथ रहने वाली है.
एक समय ऐसा आता है जब देश खुद को परिभाषित करता है और नए संक्ल्प के साथ आगे बढ़ता है हमारे देश में वह समय आ गया है आने वाले 25 साल में अमृत काल लाना है इसका उद्देशय एक ऐसे भारत का निर्माण जहां सुविधाओं का लक्ष्य शहरों और गांवों को ना बांटे आने वाले समय में सरकार लोगों के जीनव में हस्तक्षेप ना करें. लेकिन संकल्प तब पूरा होता है जब परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा ना हो हमें इसे सिक्ष् करना है.
अमृत काल 25 साल का है लेकिन हमें इतना लंबा इंतजार नहीं करना है गवाने के लिए एक पल नहीं है. देश को बदलना होगा नागरिक होने के नाते हमें बदलना होगा. सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास हम सब जुट चुके हैं लेकिन अब सबका प्रयास सबके लक्ष्यों की प्राप्त् के लिए जरूरी है उज्जवला से लेकर आयुष के बारे में हर भारतीय जानते हैं अब हमें पूणत: तक जाना है गांव में सड़के हों शत प्रगतिशत का आयुष कार्ड को शत प्रतिशत के पास गैस कनेक्शन हो स्वान विधि योजना के जरिए पटरी वालों को बैंकिंग योजना से जोड़ा गया. हमें कुछ ही सालों में अपने संकल्पों को साकार करना है.
गरीब बच्चों क विकास में पोषण की कमी बाधा बन रही है. सरकार अपनी योजनाओं के तहत चावल मिलेगा, मिड डे मिल मे मिलने वाला चावल हों या राशन में मिलने वाले चावल की सीमा 45 किलो कर दी जाएगी.
मेडिकल शिक्षा में मेडिकल सीटें बढ़ी है, गांव गांव में गरीब को जनऔषधी के जरिए सस्ती दवाएं पहुंचाई जा रही है ए हजारों अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट होंगे. 21 सदी में भारत को आगे बढ़ाना समय की मांब है जो क्षेत्र पिछड़े है उनके लिए हेंड होल्डिंग करने की जरूरत है,एससी एसटी ओबीसी और जनरल पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की कोशिश सरकार कर रही है .
विकास सर्व समाहित होना चाहिए पिछले सालों से जो प्रसास किए गए है उसे गति देने की जरूरत है नार्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर और लद्दाक भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे जल्द नाथ्र ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को ट्रंन रूट से जोड़ा जा रहा है. नार्थ ईस्ट में पाम आइल, टूरिज्म,हर्बल मेडिसिन को बढ़ावा देना होगा. जम्मू कश्मीर में भविष्य में विस चुनाव के लिए तैयारियां चल रही है. सिंधु सेंट्रल यूनि एजुकेशन का केंद्र बना रही है लद्दाख को हमें एक्वा क्ल्चर के साथ नए श्रेत्र की संभावना को तलाशना होगा.
समुद्र के पानी की थर्मल एनर्जी देश के विकास को नई राह दे सकती है. पूंजीवाद और समाजवाद को सहकारी क्षेत्रों के लिए अलग मंत्रालय बनाने के लिए कदम उठाया है. सरकार ई कामर्स प्लेटफार्म बना रही है. वोकल फॉर लोकल से लोकल कारीगरों की कलाकारी दुनिया देखेगी. देश के 80% से ज्यादा किसानों के पास 2 हेक्टर से भी कम जमीन है. लगातार उनके पास जमीन कम हो रही है पहले की नीतियों में किसानों पर ध्यान नहीं दिया गया.
अब ऐसा किया जा रहा है सोलर पावर किसान क्रेडिट कार्ड किसान बीमा से किसानों के छोटे-छोटे किसानों को याद रखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रही है डेढ़ लाख करोड़ किसानों के खातों में पैसा डाला गया छोटा किसान बने देश की शान बड़े. किसानों पर ट्रांसपोर्टेरान का खर्चा कम हो इसलिए किसान रेल चलाई जा रही है काला चावल हल्दी लीची मिर्च दुनिया भर में पहुंच रही है.