Independence Day2021: उद्योग जगत के दिग्गजों ने यूं दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर उद्योग जगत में हलचलें देखने को मिली हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना भी घोषित की.

financial planning, armed forces, financial independence, financial literacy

इस बार स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर उद्योग जगत में सबसे अधिक हलचलें देखने को मिली हैं. इस दौरान किसी ने नई गाड़ी लॉन्च की तो किसी ने अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं कई उद्योगपतियों ने सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी.  इस बीच लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना भी घोषित की जिसे लेकर उद्योग क्षेत्र में हर किसी ने एक नई पहल बताई.

इन्फो एज के फाउंडर ने किया ट्वीट

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) में पहला निवेश करने वाली पहली कंपनी इन्फो एज (Info Edge) के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने खुद ट्वीट कर लिखा क‍ि “अब हमें ओर किसी के ऑर्डर की जरूरत नहीं है.” इस ट्वीट के नीचे उन्‍होंने 15 अगस्त 1947 भी लिखा है.

महिंद्रा ने ट्वीट कर दी एक्सयूवी 700 लॉन्च की जानकारी

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा कंपनी ने एक्सयूवी 700 लॉन्च की है. कंपनी के नए लोगों के साथ आई यह कार काफी चर्चाओं में है. इसी दौरान ओला ने भी अपना पहला ई स्कूटर लॉन्च किया है.

इनके अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वतंत्रता ‌का मतलब किसी पर आश्रित नहीं होना है लेकिन महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और एक सच्ची आजादी हर किसी के एक साथ खड़े होने और काम करने से आती है. इस 75वें स्वतंत्रता दिवस को हम परस्पर निर्भरता दिवस के रूप में भी देख सकते हैं.

गोदरेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

वहीं गोदरेज कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस पर दो मिनट की एक वीडियो जारी की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में फ्रीडम के बारे में बताया जा रहा है. लोगों के लिए फ्रीडम के क्या मायने हैं?

ओला का ई स्कूटर हुआ लॉन्च

कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इस स्कूटर का मार्केट प्राइस 99,999 रुपये रखा गया है. इस स्कूटर में रिवर्स गियर भी मिलेगा.

दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन का कहना है कि यह राजनीतिक आर्थिक दृष्टिकोण का खाका है, जिसमें अर्थव्यवस्था के अलग-अलग क्षेत्रों को शामिल किया है. इस गति शक्ति योजना के जरिए नए रोजगार पैदा होंगे, कारोबार बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक बड़ा बदलाव होगा. वहीं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने यहां तक कहा है कि इस योजना से जनता और उद्योग को काफी फायदा होगा और इनके सहयोग से नए भारत का निर्माण होगा.

Published - August 15, 2021, 07:42 IST