इस बार स्वतंत्रता दिवस (independence day) पर उद्योग जगत में सबसे अधिक हलचलें देखने को मिली हैं. इस दौरान किसी ने नई गाड़ी लॉन्च की तो किसी ने अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं कई उद्योगपतियों ने सोशल मीडिया के जरिए स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी. इस बीच लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना भी घोषित की जिसे लेकर उद्योग क्षेत्र में हर किसी ने एक नई पहल बताई.
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) में पहला निवेश करने वाली पहली कंपनी इन्फो एज (Info Edge) के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने खुद ट्वीट कर लिखा कि “अब हमें ओर किसी के ऑर्डर की जरूरत नहीं है.” इस ट्वीट के नीचे उन्होंने 15 अगस्त 1947 भी लिखा है.
— Sanjeev Bikhchandani (@sbikh) August 15, 2021
वहीं दूसरी ओर महिंद्रा कंपनी ने एक्सयूवी 700 लॉन्च की है. कंपनी के नए लोगों के साथ आई यह कार काफी चर्चाओं में है. इसी दौरान ओला ने भी अपना पहला ई स्कूटर लॉन्च किया है.
इनके अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वतंत्रता का मतलब किसी पर आश्रित नहीं होना है लेकिन महामारी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और एक सच्ची आजादी हर किसी के एक साथ खड़े होने और काम करने से आती है. इस 75वें स्वतंत्रता दिवस को हम परस्पर निर्भरता दिवस के रूप में भी देख सकते हैं.
“Independence” means “not dependent” on anyone; not depending on anyone or anything. But the pandemic’s taught us that true freedom comes from working together as a team for everyone’s upliftment. On our 75th Independence Day we can also observe Interdependence Day. Jai Ho! 🙏🏽 pic.twitter.com/ARTpmz2thb
— anand mahindra (@anandmahindra) August 15, 2021
वहीं गोदरेज कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस पर दो मिनट की एक वीडियो जारी की है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में फ्रीडम के बारे में बताया जा रहा है. लोगों के लिए फ्रीडम के क्या मायने हैं?
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि इस स्कूटर का मार्केट प्राइस 99,999 रुपये रखा गया है. इस स्कूटर में रिवर्स गियर भी मिलेगा.
दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.
As we begin our 75th year of freedom, a limitless sea of potential lies ahead for our nation. India’s youth is India’s biggest asset – and I’m excited at the possibilities as the next generation leads us into an accelerated phase of growth and prosperity.
Happy Independence Day! pic.twitter.com/XPKA35tYi7
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 15, 2021
This Independence Day, Raymond salutes the Indian Armed Forces on their 50th Anniversary of the Bhuj victory.
We at Raymond are proud to be associated with Bhuj: The Pride Of India as an official uniform partner.#Raymond #BhujThePrideOfIndia #IndianArmy #IndianAirForce pic.twitter.com/xrbA38PGQq— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) August 15, 2021
This Independence Day, celebrating the ‘I’ that makes it all possible 🇮🇳#HappyIndependenceDay #IndiaAt75 #IndependenceDay #NayeIndiaKaNayaJosh #WithLoveFromJio pic.twitter.com/O9K1Wlae8B
— Reliance Jio (@reliancejio) August 15, 2021
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन का कहना है कि यह राजनीतिक आर्थिक दृष्टिकोण का खाका है, जिसमें अर्थव्यवस्था के अलग-अलग क्षेत्रों को शामिल किया है. इस गति शक्ति योजना के जरिए नए रोजगार पैदा होंगे, कारोबार बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक बड़ा बदलाव होगा. वहीं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने यहां तक कहा है कि इस योजना से जनता और उद्योग को काफी फायदा होगा और इनके सहयोग से नए भारत का निर्माण होगा.