उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस होना चाहिए
Income Tax Department Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आयकर विभाग (Income Tax Department) में नौकरी करने का शानदार मौका है. इसमें खास बात यह है कि बिना परीक्षा दिए ही नौकरी पा सकते हैं. यह वैकेंसी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्व), लखनऊ ने निकाली हैं. टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में स्पोर्ट्सपर्सन की भर्ती के विभाग ने आवेदन मांगे हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2021 है. इस प्रक्रिया के तहत कुल 28 खाली पदों को भरा जाएगा.
आवेदन शुरू होने की तारीख-1 सितंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 सितंबर
इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ की भर्ती होगी.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
साथ ही टैक्स असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वालों को ग्रेजुएट होने के साथ ही डाटा एंट्री स्पीड 8000 की (Key)-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए.
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए आवेदन करने इच्छुक अभ्यथिर्यों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी 44,900 से 1,42400 रुपये के बीच रहेगी. वहीं, टैक्स असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 रुपये दिए जाएंगे. मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए सैलरी 18,000 से 56,900 रुपये तय की गई है.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट https://incometaxindia.gov.in पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.