अगले 4 दिनों के लिए हल्की से भारी बारिश के अनुमान, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

IMD Monsoon Update: पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है

imd estimates heavy to very heavy rainfall in these states till 29 august

मौसम विभाग ने पालघर क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए 15 सितम्‍बर तक तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा होने की संभावना बताई है

मौसम विभाग ने पालघर क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए 15 सितम्‍बर तक तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा होने की संभावना बताई है

भारत के उत्तर, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधि में वृद्धि होने का अनुमान है.

विभाग के अनुसार, पूरा ‘मॉनसून ट्रफ’ हिमालय की तलहटी के करीब है. इसके 26 अगस्त तक वहीं रहने की संभावना है. विभाग ने कहा, ‘अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.’

बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम हवाएं 26 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है.

उत्तराखंड में 29 अगस्त तक भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. 27 अगस्त तक बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

Published - August 25, 2021, 07:10 IST