IKEA का नोएडा के लिए मेगा प्लान- खोलेगी पहला शॉपिंग मॉल, देगी बंपर नौकरियां

आइकिया के निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार मिलना तय है. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.

IKEA, IKEA Noida Shopping Mall, IKEA news, IKEA Nodia Plan, IKEA New plan, IKEA Jobs

दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेलर आइकिया (IKEA) का मेगा प्लान तैयार है. जल्द ही कंपनी नोएडा में शॉपिंग मॉल खोलने जा रही है. कंपनी का भारत में यह पहला शॉपिंग मॉल होगा. इसके लिए IKEA 5500 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करेगी. उत्तर प्रदेश सरकार और आइकिया के बीच एमओयू (MoU) हुआ है. आइकिया ने नोएडा में यूपी सरकार से 850 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी है.

बड़ी तादाद में आएंगी नौकरियां
आइकिया के इस मेगा मॉल प्लान से आम आदमी को भा फायदा होगा. कंपनी बड़ी तादाद में नौकरियां भी देगी. बता दें IKEA ने 2018 में हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोला था. उसके बाद 2020 में मुंबई में भी खोला.

दर्जनभर आउटलेट भी खोलेगी कंपनी
IKEA फर्नीचर और होम अप्लायेंस बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. 52 देशों में अपने आउटलेट खोल कर बड़ी संख्या में रोजगार और व्यापार उपलब्ध कराने वाली स्वीडन की कंपनी यूपी में 5500 करोड़ रुपए का निवेश कर करीब दर्जन भर आउटलेट खोलेगी. योगी सरकार ने IKEA को आउटलेट बनाने के लिए नोएडा में 47,833 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई है.

नोएडा में जमीन अलॉट
कंपनी ने दिसंबर 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ नोएडा और राज्य के अन्य शहरों में 5500 करोड़ रुपए के निवेश का समझौता किया था. आइकिया को नोएडा में 47,833 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की गई है. आइकिया का कहना है कि यह परियोजना 2025 तक पूरी हो जाएगी.

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
आइकिया के निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार मिलना तय है. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. IKEA लोगों के लिए न सिर्फ शॉपिंग मॉल ऑफिस होटल और रिटेल आउटलेट आदि के निर्माण निश्चित समय सीमा में करेगी बल्कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने में योगदान देगी.

Published - February 20, 2021, 12:41 IST