छिपकली काे देखकर आया ये धांसू आइडिया, घर को स्‍वच्‍छ रखने में मिलेगी मदद 

IIT Kanpur: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एक स्पेशल मेट तैयार किया है, जो धूल के छोटे कणों को आसानी से खीच लेगा और आपके घरों को तरोताजा रखेगा.

clean, Department of Chemical Engineering, healthy, hygienic, IIT, IIT kanpur, Scientist from IIT Kanpur, washable adhesive

IMAGE: PBNS, इस मैट को मेक इन इंडिया के तहत डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. जल्द ही इस मैट का कमर्शियल प्रयोग भी शुरू हो जाएगा.

IMAGE: PBNS, इस मैट को मेक इन इंडिया के तहत डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. जल्द ही इस मैट का कमर्शियल प्रयोग भी शुरू हो जाएगा.

IIT Kanpur: पृथ्वी पर रहने वाले हर जीव जन्तु में कुछ न कुछ खासियत होती है. ऐसी ही खासियत छिपकली में होती है, जिसके पैर चिपकने वाले हैं. इसको देखकर IIT Kanpur के वैज्ञानिक को आइडिया आया कि क्यों न ऐसी मैट तैयार की जाए, जिससे घरों पर वायु प्रदूषण को रोका जाये. आईआईटी ने इस पर शोध कार्य किया और विशेष मैट बनाने में कामयाब रही, जो घरों के साथ अस्पतालों और लैबों के लिए कारगार साबित होगी. इस विशेष मैट को कमर्शियल करने के लिए आईआईटी कई कंपनियों से बातचीत कर रही है.

वायु प्रदूषण से बचाने के लिए एक नया आविष्कार

आईआईटी कानपुर ने घरों को साफ-सुथरा और वायु प्रदूषण से  बचाने के लिए एक नया आविष्कार किया है. आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एक स्पेशल मेट तैयार किया है, जो घरों में आने धूल के छोटे-छोटे कणों को आसानी से खीच लेगा और आपके घरों को तरोताजा रखेगा.

इस मैट को मेक इन इंडिया के तहत डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. जल्द ही इस मैट का कमर्शियल प्रयोग भी शुरू हो जाएगा.

छिपकली को देखकर आया आइडिया

आईआईटी कानपुर ने कमर्शियल प्रयोग के लिए कंपनियों से टाई-अप करने का फैसला किया है. स्पेशल मैट को केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक प्रो. अनिमांगशु घटक ने तैयार किया है.

इस मैट की खासियत यह है कि इससे गंदा होने पर आसानी से धुला जा सकता है. वैज्ञानिकों को मैट बनाने का आइडिया छिपकली को देखकर आया था. छिपकली के पैर चिपकने वाले होते है इससे प्रेरित होकर मैट बनाई गई है.

मैट में एडहेसिव तकनीक लगाई गई है, जो अति सूक्ष्म कणों को आसानी से खींच सकते हैं. बाहर से आने वाले लोगों के चप्पल, जूतों से धूल के कण आसानी से मैट पर चिपक जाते हैं.

इन स्थानों के लिए होगा विशेष कारगर

इस विशेष मैट का प्रयोग अगर अस्पताल, आईसीयू, लैब या अन्य संवेदनशील स्थानों पर किया जाता है, तो इसका लाभ अस्पतालों को मिल सकता है, क्योंकि अस्पतालों और लैब दोनों ही ऐसे स्थान है जहां धूल मिट्टी और वायु प्रदूषण से अधिक खतरा रहता है. इन सभी समस्या से निपटने के लिए यह स्पेशल मैट कारगर साबित हो सकता है.

Published - September 3, 2021, 01:15 IST