ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये जरूरी नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह वजन को लेकर पाबंदी है. यानी आप एक सीमित मात्रा के वजन का ज्यादा सामान ट्रेन से नहीं ले जा सकते हैं.

Indian Railways, railway, Indian Railways pnr, irctc, Indian Railways login, Indian Railways booking

रामेश्वरम इस ट्रेन यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली लौटेगी. इस पूरे दौरे में मेहमान करीब 7500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे

रामेश्वरम इस ट्रेन यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा जिसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली लौटेगी. इस पूरे दौरे में मेहमान करीब 7500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कई ऐसे सामानों के बारे में जिन्‍हें आप ट्रेन से ले जा नहीं सकते हैं. रेलवे के नियमों के मुताबिक, कई ऐसे सामान हैं जिन्‍हें ट्रेन से ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से कुछ सामान ले जाना चाहते हैं तो इस बारे में जानकारी जरूर कर लें. हम आपको ऐसे सामानों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्‍हें आप ट्रेन से नहीं ले जा सकते हैं. वहीं ट्रेन में भी फ्लाइट की तरह वजन को लेकर पाबंदी है. यानी आप एक सीमित मात्रा के वजन का ज्यादा सामान ट्रेन से नहीं ले जा सकते हैं.

ट्रेन में नहीं ले जा सकते ये सामान

अगर ट्रेन में नहीं ले जाने वाले सामान की बात करें तो इसकी लिस्ट काफी लंबी है. एक तो ट्रेन में एक्सप्लोसिव, खतरनाक सामान, ज्वलनशील पदार्थ, खाली गैस सिलेंडर, एसिड, गेम जैसे सामान नहीं ले जा सकते. इसके अलावा आप अपने साथ स्कूटर, साइकिल, बाइक भी नहीं ले जा सकते. जो लोग अपने साथ अपने पालतू जानवर ले जाना चाहते हैं तो वो अपने साथ सीट में नहीं रख सकते हैं, इसके लिए उनकी अलग टिकट कटती है और उन्हें ब्रेक-वैन में ले जाया जाता है. साथ ही अपने साथ व्यापारिक वस्तुएं ले जाने की भी मनाही है.

इन सामानों को ले जाने की है अनुमति

आप ट्रेन में यात्रा करते वक्त अपने साथ ट्रंक, सूटकेस, बॉक्स ले जा सकते हैं, जो 100 cms. x 60 cms x 25 cms से ज्यादा के नहीं होने चाहिए. अगर पालतू जानवर ले जाना चाहते हैं तो इसका अलग प्रोसेस है और एसी फर्स्ट क्लास की टिकट वालों के लिए भी अलग नियम है. इसमें आप अपने साथ घोड़े, बकरी आदि कुछ भी ले जा सकते हैं. वैसे तो ट्रेन में गैस सिलेंडर की मनाही होती है, लेकिन मेडिकल स्थिति में यात्री अपने साथ मेडिकल सिलेंडर ले जा सकते हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तो रेलवे की ओर से कई सुविधा भी दी जाती है.

इस बात का भी रखें ध्‍यान

ये तो आप जानते हैं कि किसी दूसरे व्यक्ति के शख्स की टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं. लेकिन, परिवार को लेकर अलग नियम है और परिवार के किसी शख्स की टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन, यह ध्यान रखने वाली बात है कि आप जिस शख्स की टिकट पर यात्रा कर रहे हैं, उसके साथ आपका खून का रिश्ता होना चाहिए. है. जैसे कि माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी या बच्चों के नाम से टिकट है तो आप उनकी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए अलग से टिकट इश्यू होती है.

Published - October 17, 2021, 12:45 IST