ICICI bank ने Karvy Stock Broking के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

पार्थसारथी को इंडसइंड बैंक से लिए गए 137 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान की चूक के मामले में 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

ICICI Bank, ICICI Financial services, Brokerage firms, Karvy Corporate, Brokerage Services, Karvy Stock Broking Ltd, Stock Broker, C. Parthasarathy, IndusInd Bank

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और धारा 420, r/w 34  (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और धारा 420, r/w 34  (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि.(Karvy Stock Broking) के प्रवर्तक सी पार्थसारथी तथा अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने 563 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और धारा 420, r/w 34  (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने कहा कि केएसबीएल ने अपने छह बैंकरों के शेयर गिरवी रखकर जो राशि जुटाई, उसे फर्म के ही बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया गया और ‘स्टॉक ब्रोकर के ग्राहक खाते’ में नहीं डाला गया. यह सेबी के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.

यह मामला साइबराबाद की आर्थिक अपराध शाखा को स्थानांतरित किया गया और इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है.

बता दें कि पार्थसारथी को इंडसइंड बैंक से लिए गए 137 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान की चूक के मामले में 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

Published - August 25, 2021, 04:54 IST