India vs England Test Match: भारतीय टीम इंग्लैंड को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकर श्रृंखला 3 . 1 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) तालिका के लीग चरण में शीर्ष पर रही.
ICC ने ट्वीट किया ,‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत पहली ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) तालिका में लीग चरण में शीर्ष पर रही.’’
भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके सात जीत, चार हार के बाद 420 अंक हैं. वहीं आस्ट्रेलिया 332 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा.
जून में फाइनल में लॉडर्स पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा.
India on 🔝
Virat Kohli and Co. are No.1 in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings 🔥 pic.twitter.com/uHG4q0pUlj
— ICC (@ICC) March 6, 2021
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट में मैच का रूख बदलने वाला शतक घरेलू सरजमीं पर छठे नंबर के बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ जवाबी-आक्रमण वाली पारी थी.
रवि शास्त्री ने की पंत की सराहना
पंत की पारी एहतियात और आक्रामकता का मिश्रण थी जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाये और इस पारी ने भारत की शनिवार को पारी और 25 रन की जीत में अहम भूमिका अदा की जिससे टीम ने श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की.
पंत की प्रशंसा करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कड़ी मेहनत ने अब रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘‘उसने पिछले तीन चार महीने कड़ी मेहनत की है जिसके नतीजे सामने हैं. मैंने अभी तक किसी भारतीय द्वारा घरेलू सरजमीं पर, विशेषकर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जब गेंद टर्न कर रही होती है, जो पारियां देखी हैं, उसमें कल की उसकी पारी सर्वश्रेष्ठ जवाबी हमले वाली थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उसके लिये सख्त रहे थे. कुछ भी आसानी से नहीं मिलता और उन्हें बताया गया कि उन्हें खेल का और ज्यादा सम्मान करना होगा. उसे थोड़ा वजन कम करना पड़ेगा और अपनी विकेटकीपिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.’’
शास्त्री ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि उसमें प्रतिभा है. वह सच्चा मैच विजेता है और उसने कर दिखाया. ’’
Scenes from Ahmedabad 👏#WTC21 | #INDvENG pic.twitter.com/6SUI0EKOta
— ICC (@ICC) March 6, 2021
शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसे अपनी बल्लेबाजी में तालमेल बिठना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘‘यह दो चरण की पारी थी. उसने रोहित साथ अपनी प्रकृति के खिलाफ (जो आसान नहीं है) जाकर साझेदारी बनायी और 50 रन बनाने के बाद ही ऐसा किया. उसकी कीपिंग शानदार रही. ’’