Hyundai i20 N Line: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित ‘आई20 एन लाइन’ लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आई20 एन लाइन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 88.3 किलोवाट की शक्ति प्रदान करता है. हुंडई आई 20 एन लाइन को एन 6 और एन 8 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 88.3 किलोवाट की की पावर देता है. स्पोर्टी लुक वाली इस हैचबैक में नया अलॉय डिजाइन और ‘N’ लोगो के साथ R16 डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं.
188 सिग्नेचर डीलरशिप पर उपलब्ध
हुंडई का कहना है कि i20 N Line मॉडल कस्टमर्स को शानदार अनुभव कराएगा. यह कार देश के 188 सिग्नेचर डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी. कंपनी ने अगस्त 2021 के आखिरी सप्ताह में इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी. कोई भी ग्राहक 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट में इसकी बुकिंग करा सकता है.
i20 N Line में एडवांस सेफ्टी फीचर
हुंडई ने अपनी आई-20 एन लाइन में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इनमें व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल एसिस्ट कंट्रोल (HAC), डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ रीयर कैमरा, टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम और साइड एंड कर्टेन एयरगैग्स दिए गए हैं.
नए वॉयस कमांड फीचर्स
अगर बात करें इस दमदार हैचबैक की तो इसमें ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एक कूल्ड ग्लोव-बॉक्स, पैडल शिफ्टर्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, वॉयस-सक्षम स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट मिलता है.
आई-20 एन-लाइन को रोमांचक और स्पोर्टी बनाने के लिए हुंडई ने इसे सभी 4 डिस्क ब्रेक, एग्जॉस्ट साउंड ट्यूनिंग दिया है. साथ ही हैंडलिंग के लिए सस्पेंशन ट्यूनिंग, पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग सेटअप के साथ एक मजबूत ऑन-सेंटर फील दिया है. हुंडई की i20 N Line उसकी रेगुलर i20 model का प्रीमियम एडिशन है. Hyundai i20 की दिल्ली शोरूम कीमत 6.91 लाख से 11.4 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai i20 N Line का इंजन, पावर और गियरबॉक्स
इंडिया-स्पेक i20 N लाइन को सिर्फ एक इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 120 hp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल हैं. डीसीटी गियरबॉक्स अब पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है. हालांकि, ह्यूंदै ने i20 के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एक मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया है. कंपनी के मुताबिक आई20 एन लाइन 0.100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 9.9 सेकेंड में प्रापत करने में सक्षम है. एआरएआई का दावा है कि आई20 एन लाइन का माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ एसएस किम ने कहा, “जैसा कि हम भारत में विश्व स्तर पर उन्नत तकनीकों और उत्पादों को पेश करना जारी रखते हैं, आई20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट से प्रेरित स्टाइल और हमारे सभी ग्राहकों के लिए रोजमर्रा के उत्साह में हमारी मजबूत विरासत और डीएनए का प्रतीक होगा.”