HURL कर रहा 44 एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती, यहां जानें अप्लाई करने का तरीका

HURL Job Alert: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य व्यक्ति 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. पर्सनल इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन होगा

  • Team Money9
  • Updated Date - September 10, 2021, 01:47 IST
hurl recruiting at 44 executive posts, all details, how to apply

कंपनी ने प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 86 रिक्त पदों को भरा जाएगा

कंपनी ने प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 86 रिक्त पदों को भरा जाएगा

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) सहित देश के पांच लीडिंग PSU का ज्वाइंट वेंचर, हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (Hindustan Urvarak & Rasayan Limited – HURL) विभिन्न विभागों के लिए कार्यकारी (एग्जिक्यूटिव) पदों पर भर्ती कर रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 44 वैकेंसी को भरा जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य व्यक्ति 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित कैंडिडेट HURL की जरूरत के अनुसार किसी भी लोकेशन पर पोस्ट किए जाएंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें

विज्ञापन संख्या: FTC/2021/1

अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 8 सितंबर, 2021

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 15 सितंबर, 2021

वेकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान कुल 44 एग्जिक्यूटिव की वैकेंसी को भरेगा.

टेक्नीकल और प्रोडक्शन

  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (अमोनिया): 02 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (यूरिया): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (प्रोसेस): 02 पद

मार्केटिंग

  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (कोआर्डिनेशन): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कोआर्डिनेशन): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (मार्केटिंग): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (सप्लाई चेन): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट): 01 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट): 01 पद

सिक्योरिटी

  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर): 03 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 2 (सिक्योरिटी ऑफिसर): 12 पद
  • एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 1 (सिक्योरिटी सुपरवाइजर): 18 पद

योग्यता

टेक्निकल और प्रोडक्शन

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर B.E/ B.Tech/ B.Sc (इंजीनियरिंग) डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 15 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 50 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (कोआर्डिनेशन)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में फुल टाइम स्नातक की डिग्री के साथ न्यूनतम 20 सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 60 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कोआर्डिनेशन)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास कम किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री के साथ से न्यूनतम 15 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 60 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 5 (मार्केटिंग)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास मार्केटिंग /एग्रीकल्चरल मार्केटिंग/ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट/रूरल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ B.Sc (एग्रीकल्चर) / BE (किसी भी विषय में) / B.Tech (किसी भी विषय में) / MBA या PGDBM / PGDM के साथ न्यूनतम 20 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 60 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (सप्लाई चेन)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास मार्केटिंग / एग्रीकल्चर मार्केटिंग / एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट / रूरल मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ B.Sc (एग्रीकल्चर)/ M.Sc (एग्रीकल्चर) / MBA या PGDBM / PGDM के साथ न्यूनतम 10 सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 55 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 4 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 15 साल के वर्क एक्सपीरियंस के साथ किसी भी विषय में MBA की डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा: 45 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (कस्टमर और मार्केट इनसाइट)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 10 साल के वर्क एक्सपीरियंस के साथ किसी भी विषय में MBA की डिग्री होनी चाहिए.
  • आयु सीमा: 40 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड – 3 (चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को आर्म्ड फोर्स में कमीशन अधिकारी या CAPF में क्लास-1 अधिकारी के तौर पर 5 साल सेवा का अनुभव होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 55 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड 2 (सिक्योरिटी ऑफिसर)

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को कम से कम 20 साल की सेवा के साथ CAPF में आर्म्ड फोर्स / गजेटेड ऑफिसर में JCO / SNCO होना चाहिए. ओनेररी लेफ्टिनेंट / कैप्टन को वरीयता दी जाएगी.
  • आयु सीमा: 55 साल से ज्यादा नहीं.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड 1-सिक्योरिटी सुपरवाइजर

  • क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को कम से कम 20 साल की सेवा के साथ CAPF में आर्म्ड फोर्स / गजेटेड ऑफिसर में JCO / SNCO होना चाहिए.
  • आयु सीमा: 55 साल से ज्यादा नहीं.

सैलरी

एग्जिक्यूटिव ग्रेड -5: एवरेज एनुअल CTC 40 लाख रुपये सालाना.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड -4: एवरेज एनुअल CTC 27 लाख रुपये सालाना.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड -3: एवरेज एनुअल CTC 19 लाख रुपये सालाना.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड -2: एवरेज एनुअल CTC 12.5 लाख रुपये सालाना.

एग्जिक्यूटिव ग्रेड -1: एवरेज एनुअल CTC 8.5 लाख रुपये सालाना.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित बायोडाटा फॉर्म में भेजना होगा, जो कि HURL वेबसाइट (www.hurl.net.in) के करियर सेक्शन में अवेलेबल है. साथ ही रिलेटेड डॉक्यूमेंट की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी के साथ ई-मेल के माध्यम से ftc@hurl.net.inon पर अंतिम तारीख 15 सितंबर तक या उससे पहले भेजने होंगे.

Published - September 10, 2021, 01:47 IST