‘स्वदेशी-स्वावलंबन के संकल्प’ और ‘आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य’ के साथ इस बार हुनर हाट (Hunar Haat) मध्य प्रदेश पहुंच गया है. दरअसल 12 मार्च से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27वें ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया जा रहा है. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस हुनर हाट (Hunar Haat) का का उद्घाटन 13 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जायेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि 12 मार्च को डांडी यात्रा की वर्षगांठ भी है और देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के सन्दर्भ में ‘अमृत महोत्सव’ भी गुरुवार से ही शुरू हो रहा है. इसके तहत 75 सप्ताह आजादी से जुड़े विभिन्न गौरवमयी यादगार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
21 मार्च तक होगा आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 27वें ‘हुनर हाट’(Hunar Haat) का आयोजन ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम के साथ हो रहा है और यह 21 मार्च 2021 तक चलेगा. इसमें देशभर के 31 से ज्यादा राज्यों के दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर अपने दुर्लभ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए लेकर आ रहे हैं. इस ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्णाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि से 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार शामिल हुए हैं.
कलाकारों को अलग-अलग उत्पाद अजरख प्रिंट, ऍप्लिक वर्क, मेटल वेयर, बाघ प्रिंट, बंधेज, ब्लैक पॉटरी, ब्लॉक प्रिंट, जूट-बेंत-बांस के सामान, पीतल-ब्रास के सामान, चिकनकारी, खादी उत्पाद, लेदर प्रोडक्ट्स, मिट्टी-लकड़ी के खिलौने, संगमरमर से बने उत्पाद, चन्दन की लकड़ी से बनें शानदार हस्तनिर्मित उत्पाद ‘हुनर हाट’ में बिक्री एवं प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध हैं. ‘हुनर हाट’ में देश के विभिन्न प्रांतों के पारंपरिक लजीज़ पकवान भी उपलब्ध हैं. सुदेश भोंसले, नूरन सिस्टर्स, अल्ताफ राजा, शिबानी कश्यप, निज़ामी बंधू एवं देश के अन्य प्रसिद्द कलाकार अपने संगीत कार्यक्रम से लोगों का मनोरंजन करेंगे.
5 लाख से ज्यादा दस्तकारों रोजगार और रोजगार के मौकों से जोड़ा गया नकवी ने बताया कि ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के जरिये अब तक 5 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कलाकारों को रोजगार और रोजगार के मौकों से जोड़ा गया है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ 75 ‘हुनर हाट’ (Hunar Haat) के जरिये 07 लाख 50 हजार दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के मौकों से जोड़ा जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अगले ‘हुनर हाट’ का आयोजन गोवा में 25 मार्च से 04 अप्रैल, देहरादून में 09 से 18 अप्रैल, सूरत में 23 अप्रैल से 02 मई तक होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।