भारत में इलाज के लिए डिजिटल पहुंच बढ़ाने पर ह्यूमन बायोसाइंसेज का फोकस

HBS का फोकस ह्यूमन बायोसाइंसेज की अत्याधुनिक वूंड केयर टेक्नोलॉजी (wound care technology) को सस्ते दाम में मरीजों तक सीधे पहुंचाने पर है.

Human Biosciences to go big on digital for treatment in India

घर बैठे मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए HBS एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है.

घर बैठे मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए HBS एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है.

कोविड के बाद के दौर में मरीजों को बेहतर हेल्थकेयर सुविधाएं उनके घर पर ही मुहैया कराने के लिए हेल्थकेयर कंपनियां डिजिटाइजेशन का सहारा ले रही हैं. इसी कड़ी में एडवांस्ड वूंड केयर टेक्नोलॉजी (wound care technology) के साथ ह्यूमन बायोसाइंसेज (Human Biosciences Inc. -HBS) भी भारत में बड़े पैमाने पर अपनी डिजिटल पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है ताकि लोगों को घर पर ही इलाज की सुविधा मिल सके.

ह्यूमन बायोसाइंसेज (HBS) ग्लोबल के ऑपरेशंस की अगुवाई करने और खासतौर पर रिसर्च एंड डिवेलपमेंट पर फोकस कर रहे डॉ. रोहन के जैन ने कंपनी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

जैन के मुताबिक, “भारत एक बड़ा बाजार है और कई लोगों को हमारी टेक्नोलॉजी की जरूरत है. हम फिलहाल अपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ा रहे हैं ताकि मांग को पूरा किया जा सके. साथ ही कोविड के बाद के दौर में हम एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम कर रहे हैं जो कि मेडिकल प्रोफेशनल्स के हमारे नेटवर्क को मरीजों के साथ सीधे जुड़ने में मदद करेगा.”
जैन ने बताया कि उनका फोकस ह्यूमन बायोसाइंसेज की अत्याधुनिक वूंड केयर टेक्नोलॉजी (wound care technology) को सस्ते दाम में मरीजों तक सीधे पहुंचाने पर है.

गौरतलब है कि ह्यूमन बायोसाइंसेज एक प्रमुख ग्लोबल बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जिसे वूंड केयर मैनेजमेंट (wound care management) के लिए कोलेजन बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने में महारथ हासिल है.

जैन ने कोलेजन, बायोमैटेरियल्स और प्रोटीन स्पेस में रिसर्च की अगुवाई की है जिसके परिणामस्वरूप बाजार में कई प्रोडक्ट जारी किए गए हैं.

Published - October 12, 2021, 08:12 IST